कौशांबी: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन लगाया गया है. ऐसे में रविवार को कौशांबी में सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान पंचायती चुनाव के लिए नामांकन करने वाले लोगों को आने-जाने में पसीने छूट गये. वहीं जिला मुख्यालय समेत अन्य मुख्य बाजार के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी इक्का-दुक्का यात्री ही दिखे. लॉक डाउन के दौरान जिले के प्रमुख चौराहों पर पुलिस काफी मुस्तैद दिखाई दी. पुलिस वाले हर आने जाने वाले से पूछताछ करते और बेवजह घूमने वालों का चालान काटते नजर आये.
यह भी पढ़ें: नरसिंहानंद सरस्वती के बयान पर फूटा मुस्लिम समाज का गुस्सा, चौराहे पर फूंका पुतला
जगह-जगह पुलिस की चेकिंग
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर फैला रहा है. प्रतिदिन लगभग 50 से अधिक व्यक्ति संक्रमित मिल रहे हैं. कौशांबी जिला समेत प्रदेश भर में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का फैसला किया है. इस लॉकडाउन का असर रविवार को कौशांबी जिले में भी देखने को मिल रहा है. पुलिस हर प्रमुख चौराहों पर काफी मुस्तैद दिख रही है. पुलिस प्रशासन के साथ ही जिले के आला अधिकारी भी नगर भ्रमण कर लोगों से लॉकडाउन का शत-शत पालन करने की अपील कर रहे हैं.
लॉकडाउन के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू
कौशांबी जिले में रविवार को पंचायती चुनाव का नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है. वीकेंड लॉकडाउन पर नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई है. प्रत्याशी के साथ 2 प्रस्तावक को नामांकन स्थल तक जाने की छूट दी गई है.
प्रमुख चौराहों पर चल रही है चेकिंग
कौशांबी जिले की जिला मुख्यालय मंझनपुर समेत अन्य प्रमुख चौराहों पर पुलिस काफी मुस्तैद दिखाई दे रही है. पुलिस हर आने जाने वाले लोगों से उनके आने का कारण पूछा ही है. इसके साथ ही बेवजह घूम रहे लोगों के गाड़ियों का चालान किया जा रहा है.
खुली हुई हैं इमरजेंसी सेवाएं
जिला प्रशासन ने इमरजेंसी सेवाओं की छूट दे रखी है. इन एमरजेंसी सेवाओं में मेडिकल स्टोर अस्पताल और दूध की दुकानें खुली हुई हैं. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आने-जाने की छूट है.