कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में कचहरी की सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है. हालात ये हैं कि मुख्यालय में कचहरी होने के कारण हजारों लोग इसी कीचड़ और पानी से गुजर कर तहसील आते-जाते हैं. यही नहीं इसी रास्ते से न्यायाधीश और जिले के अधिकारी भी गुजरते हैं, लेकिन कोई भी इस सड़क को बनवाने की सुध नहीं ले रहा है.
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु देव त्रिपाठी का कहना है कि यदि सड़क जल्द ठीक नहीं कराई जाती है तो अधिवक्ता इसके लिए आंदोलन करेंगे. ये हाल है कौशांबी के मंझनपुर जिला मुख्यालय स्थित जनपद न्यायालय के पास की सड़क का. पूरी सड़क पर कीचड़ फैला है, जिसके कारण न्यायलय आने वाले वादकारियों और अधिवक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. राहगीर कीचड़ युक्त पानी मे गिर कर चोटिल भी होते हैं. सड़क के किनारे नाली भी नहीं हैं, जिससे बारिश का सारा पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है. इसकी शिकायत डिस्टिक बार एसोसिएसन के अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों से कई बार की, लेकिन प्रशासन ने इसकी सुध आज तक नहीं ली.
बता दें कि कुछ माह पहले जिला प्रशासन ने सड़क पर बने अधिवक्ताओं के चेंबर यह कहकर तोड़ दिए थे, कि सड़क चौड़ीकरण कर नाली बनाई जाएगी. इससे जाम और न्यायालय आने वाले वादकारियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके बावजूद कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन सड़क का हाल बदतर होता जा रहा है. मनुदेव त्रिपाठी के मुताबिक उन्होंने कई बार लिखित शिकायत की, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. यदि जल्द ही समस्या का निदान नहीं किया जाता है तो इसके लिए अधिवक्ता आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.