कौशांबीः कोखराज कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर गांव के रहने वाले रमेश किसान थे. दो दिनों से बारिश होे रही थी. बीती रात खाना खाकर वह छप्पर के नीचे सो गए. आधी रात को सीलन के कारण घर की दीवार गिर गई. तेज आवाज के साथ दीवार गिरने से अन्य परिजन भी जाग गए. दीवार के मलबे के नीचे रमेश दब गए.
परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर जब तक रमेश को निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. शनिवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिराथू एसडीएम और पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद राजस्व टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किसान की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः ऐप पर एक मैसेज ने ऐसे बरामद करा दी दो माह से लापता लड़की
किसान रमेश की मौत की सूचना मिलने पर एसडीएम सिराथू राजेश श्रीवास्तव ने राजस्व टीम को मौके पर भेजा. उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने की बात कही है. उनका कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवार को आवास और चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.