कौशांबी: जिले में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है. यहां के सैनी थाना क्षेत्र के कछुआ गांव में पुलिस टीम दबिश देने गई थी. पुलिस को देखते ही गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल गांव मे फोर्स तैनात कर दी गई है.
घटना सैनी थाना क्षेत्र के कछुआ गांव की बताई जा रही है, जहां कड़ा धाम पुलिस चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए दबिश देने गई हुई थी. आरोप है कि पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल सब इंस्पेक्टर कृष्ण राय सिंह और सिपाही दिलीप यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले में अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व कानपुर के चौबेपुर थाने के गांव बिकरू में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था. इस हमले में आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. हालांकि बाद में इस घटना के मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास दुबे को एनकाउंटर में मार दिया गया था.