कौशांबीः जिले में एक महिला की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है (woman beating in Kaushambi). वीडियो में कई महिलाएं मिलकर एक महिला को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीट रहीं है. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. मंगलवार को हुई इस घटना में सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बचाया. फिलहाल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालच स्थिर है.
सदर सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण सिंह ने बताया कि खेत मे पानी चले जाने के विवाद में मारपीट हुई थी. इस संबंध में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, करारी कोतवाली क्षेत्र के गुवारा तौयबपुर गांव के रहने वाले राजकुमार खेती किसानी करते है. मंगलवार को वह अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे, लेकिन पानी के पाइप में लीकेज होने के कारण पानी बगल के खेत में चला गया. आरोप है कि इससे नाराज होकर अमर सिंह पीड़ित को गाली देने लगा. इसका विरोध राजकुमार की पत्नी ममता देवी ने किया. इस पर आरोपी अमर सिंह के घर की महिलाएं ममता देवी पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़ी.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में कई महिलाएं मिलकर राजकुमार की पत्नी को बुरी तरह लाठी-डंडों से पीट रही हैं. वीडियो में कुछ बच्चियां भी दिख रही है जो हाथ डंडा लिए मार-पीट में शामिल हैं. घटना की जानकारी होने पर मौके पर करारी पुलिस पहुंची. इसके बाद महिला को बचाया जा सका. हालांकि पुलिस को दूसरे पक्ष ने भी तहरीर देकर घायल होने की बात कही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः झाड़फूंक के बहाने घर बुलाकर तांत्रिक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म