ETV Bharat / state

कौशांबी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल - सड़क हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 12:39 PM IST

कौशांबी: जिले में रविवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया. एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

करारी कोतवाली के भवनी का पुरवा निवासी 20 वर्षीय अरविंद कुमार, मंझनपुर कोतवाली के सैदनपुर गांव निवासी 18 वर्षीय विजय कुुमार और 21 वर्षीय विकास मौर्य तीनों दोस्त हैं. तीनों रविवार को देर रात एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से मंझनपुर आए थे. काम निपटाकर तीनों अपने-अपने घर वापस जा रहे थे. रास्ते में ओसा कृषि मंडी के सामने किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में अरविंद और विजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास गंभीर रूप से घायल हो गया.

राहगीरों की सूचना पर मंझनपुर कोतवाली के प्रभारी मनीष पांडेय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. कोतवाल ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे को अंजाम देकर चालक वाहन समेत फरार हो गया. पुलिस आरोपित चालक और वाहन की तलाश कर रही है.

वहीं बात की जाए तो कौशांबी जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. लोग भी ट्रैफिक नियमों का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. यही ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करना लोगों को भारी पड़ रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो रही है.

कौशांबी: जिले में रविवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया. एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

करारी कोतवाली के भवनी का पुरवा निवासी 20 वर्षीय अरविंद कुमार, मंझनपुर कोतवाली के सैदनपुर गांव निवासी 18 वर्षीय विजय कुुमार और 21 वर्षीय विकास मौर्य तीनों दोस्त हैं. तीनों रविवार को देर रात एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से मंझनपुर आए थे. काम निपटाकर तीनों अपने-अपने घर वापस जा रहे थे. रास्ते में ओसा कृषि मंडी के सामने किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में अरविंद और विजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास गंभीर रूप से घायल हो गया.

राहगीरों की सूचना पर मंझनपुर कोतवाली के प्रभारी मनीष पांडेय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. कोतवाल ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे को अंजाम देकर चालक वाहन समेत फरार हो गया. पुलिस आरोपित चालक और वाहन की तलाश कर रही है.

वहीं बात की जाए तो कौशांबी जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. लोग भी ट्रैफिक नियमों का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. यही ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करना लोगों को भारी पड़ रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.