ETV Bharat / state

ड्यूटी पर जा रहे दो सफाईकर्मियों की मौत, एक हालत गंभीर

कौशांबी में ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे नें दो की मौत गई है. वहीं, एक की हालत गंभीर है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कौशांबी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर
कौशांबी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 2:53 PM IST

कौशांबी: ट्रक ने बाइक सवार तीन सफाईकर्मियों को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही तीनों बाइक सवार नीचे गिर गए और ट्रक के पहिए की चपेट में आ गए. पहिए के नीचे आने की वजह से एक सफाईकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो को जिला अस्पातल लाया गया, जहां पहुंचते ही एक और की मौत हो गई. एक का इलाज चल रहा है. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.

ट्रक की चपेट में आने से दो की मौत.

घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुमिहाव तालाब के पास की है. पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के कोइली का पूरा गांव के रहने वाले महेश कुमार और उनका लड़का अजित भरवारी नगर पालिका में सफाईकर्मी है. रोज की तरह सोमवार को भी पिता-पुत्र और एक अन्य सफाईकर्मी गूंगा बाइक से भरवारी के लिए निकले थे. जैसे ही ये लोग महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुमिहाव तालाब के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि मौके पर ही गूगा की मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पातल पहुंचाया, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले महेश की भी मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल अजित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. विजय केशरवानी के मुताबिक दो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया था. इसमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया है और एक का इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर सड़क हादसा: एकसाथ उठी 3 सगे भाइयों की अर्थी

कौशांबी: ट्रक ने बाइक सवार तीन सफाईकर्मियों को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही तीनों बाइक सवार नीचे गिर गए और ट्रक के पहिए की चपेट में आ गए. पहिए के नीचे आने की वजह से एक सफाईकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो को जिला अस्पातल लाया गया, जहां पहुंचते ही एक और की मौत हो गई. एक का इलाज चल रहा है. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.

ट्रक की चपेट में आने से दो की मौत.

घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुमिहाव तालाब के पास की है. पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के कोइली का पूरा गांव के रहने वाले महेश कुमार और उनका लड़का अजित भरवारी नगर पालिका में सफाईकर्मी है. रोज की तरह सोमवार को भी पिता-पुत्र और एक अन्य सफाईकर्मी गूंगा बाइक से भरवारी के लिए निकले थे. जैसे ही ये लोग महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुमिहाव तालाब के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि मौके पर ही गूगा की मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पातल पहुंचाया, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले महेश की भी मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल अजित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. विजय केशरवानी के मुताबिक दो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया था. इसमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया है और एक का इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर सड़क हादसा: एकसाथ उठी 3 सगे भाइयों की अर्थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.