ETV Bharat / state

कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, तीन घायल

कौशांबी में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 6:52 PM IST

कौशांबी: जिले में तेज बारिश के बाद गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो थाना क्षेत्रों में एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग झुलस गए. घायलों को ग्रमीणों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

महेवाघाट थाना क्षेत्र के घोघ का पुरवा गांव के रहने वाले सुंदर की 14 वर्षीय बेटी राजकुमारी तीन अन्य के साथ मवेशियों को चराने गयी थी. तभी तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी. इससे पेड़ के नीचे खड़ी राजकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य तीन बच्चे झुलस गए.

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से मौत की सूचना मिलने पर महेवाघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, मंझनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मडुकी गांव के रहने वाले बुल्ला की पत्नी श्यामकली(40) खेत मे धान की रोपाई कर रही थी. तभी बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गई और बाद में उसकी मौत हो गई. अन्य लोगों ने मामले की सूचना परिजनों और मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:आकाशीय बिजली गिरने से गिरा मकान, किशोरी घायल


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि महेवाघाट और मंझनपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी: जिले में तेज बारिश के बाद गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो थाना क्षेत्रों में एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग झुलस गए. घायलों को ग्रमीणों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

महेवाघाट थाना क्षेत्र के घोघ का पुरवा गांव के रहने वाले सुंदर की 14 वर्षीय बेटी राजकुमारी तीन अन्य के साथ मवेशियों को चराने गयी थी. तभी तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी. इससे पेड़ के नीचे खड़ी राजकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य तीन बच्चे झुलस गए.

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से मौत की सूचना मिलने पर महेवाघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, मंझनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मडुकी गांव के रहने वाले बुल्ला की पत्नी श्यामकली(40) खेत मे धान की रोपाई कर रही थी. तभी बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गई और बाद में उसकी मौत हो गई. अन्य लोगों ने मामले की सूचना परिजनों और मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:आकाशीय बिजली गिरने से गिरा मकान, किशोरी घायल


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि महेवाघाट और मंझनपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.