ETV Bharat / state

कौशांबी: शराब की दुकान के दो सेल्समैन की हत्या - शराब सेल्समैन की हत्या

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गुरुवार रात दो शराब सेल्समैन की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने आपसी रंजिश के चलते हत्या मामले की आशंका जताई है.

शराब सेल्समैन की हत्या.
शराब सेल्समैन की हत्या.
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 6:40 PM IST

कौशांबी: जिले में डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. एक अंग्रेजी शराब की दुकान तो दूसरा देशी शराब की दुकान में सेल्समैन की नौकरी करता था. बीती रात शराब की दुकान बंद कर ये लोग शटर के सामने ही सो रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने दोनों की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

घटना कोखराज कोतवाली का है. कोतवाली के पास ही अंग्रेजी शराब और देशी शराब की दुकान की है. बताया जा रहा है कि निहालपुर गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद अंग्रेजी शराब की दुकान और हब्बूनगर निवासी शिवप्रकाश अपनी देशी शराब की दुकान में बीती रात सो रहे थे. शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों ने विक्षिप्त अवस्था में दो शव को देखा. मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दुकान के मालिक सुशील केसरवानी को दी.

सुशील की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों को डबल मर्डर केस की जानकारी दी. जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन समेत भारी पुलिस फ़ोर्स घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद एसपी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए. घण्टों तफ्तीश के बाद भी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मर्डर केस को आपसी रंजिश या लेन-देन का मामला मानकर जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र में देशी शराब और अंग्रेजी शराब के दो सेल्समैन की हत्या की गई है. दुकान से कोई भी सामान गायब नहीं है और न ही लूटने की कोशिश की गई है. इससे यह प्रतीत होता है कि यह घटना आपसी रंजिश या रुपये के लेनदेन के विवाद में हुई है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

कौशांबी: जिले में डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. एक अंग्रेजी शराब की दुकान तो दूसरा देशी शराब की दुकान में सेल्समैन की नौकरी करता था. बीती रात शराब की दुकान बंद कर ये लोग शटर के सामने ही सो रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने दोनों की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

घटना कोखराज कोतवाली का है. कोतवाली के पास ही अंग्रेजी शराब और देशी शराब की दुकान की है. बताया जा रहा है कि निहालपुर गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद अंग्रेजी शराब की दुकान और हब्बूनगर निवासी शिवप्रकाश अपनी देशी शराब की दुकान में बीती रात सो रहे थे. शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों ने विक्षिप्त अवस्था में दो शव को देखा. मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दुकान के मालिक सुशील केसरवानी को दी.

सुशील की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों को डबल मर्डर केस की जानकारी दी. जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन समेत भारी पुलिस फ़ोर्स घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद एसपी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए. घण्टों तफ्तीश के बाद भी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मर्डर केस को आपसी रंजिश या लेन-देन का मामला मानकर जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र में देशी शराब और अंग्रेजी शराब के दो सेल्समैन की हत्या की गई है. दुकान से कोई भी सामान गायब नहीं है और न ही लूटने की कोशिश की गई है. इससे यह प्रतीत होता है कि यह घटना आपसी रंजिश या रुपये के लेनदेन के विवाद में हुई है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.