ETV Bharat / state

कौशांबी: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो जालसाज गिरफ्तार - जालसाजों का भंडाफोड़

यूपी के कौशांबी में इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

etv bharat
जालसाजों का भंडाफोड़
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 10:25 PM IST

कौशांबी: जनपद में इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से रेलवे ग्रुप डी की भर्ती का फार्म और कुछ अधिकारियों के फर्जी मोहर बरामद किया है.

जालसाजों का भंडाफोड़
पुलिस के हत्थे चढ़े दो जालसाजमामला चरवा थाना क्षेत्र का है, जहां इंटेलिजेंस टीम और चरवा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. चरवा पुलिस और इंटेलिजेंस कि टीम ने रेलवे में नौकरी दिलाने के साथ-साथ शिक्षा विभाग में भी नौकरी दिलाने के नाम पर भी ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से रेलवे में ग्रुप डी भर्ती के दो वैकेंसी फॉर्म समेत बेसिक शिक्षा विभाग प्रतापगढ़ के तीन नियुक्ति पत्र भी मिले हैं. इनके कब्जे से पीडब्ल्यूडी और यूपी सरकार की फर्जी मोहर समेत अन्य चीजें बरामद की. आरोपी नौकरी के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 5 लाख रुपए तक की वसूली करते थे.

पुलिस जांच में पता चला है कि यह लोग युवकों को रेलवे में फर्जी तरह से ट्रेनिग भी कराते थे. इस मामले में पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्पुतार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की खोजबीन करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: कौशांबी: जिला प्रशासन ने जनपद न्यायालय के पास से हटवाया अतिक्रमण


इन गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से फर्जी मोहर और कुछ फार्म भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरोह में शामिल अन्य शातिरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

कौशांबी: जनपद में इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से रेलवे ग्रुप डी की भर्ती का फार्म और कुछ अधिकारियों के फर्जी मोहर बरामद किया है.

जालसाजों का भंडाफोड़
पुलिस के हत्थे चढ़े दो जालसाजमामला चरवा थाना क्षेत्र का है, जहां इंटेलिजेंस टीम और चरवा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. चरवा पुलिस और इंटेलिजेंस कि टीम ने रेलवे में नौकरी दिलाने के साथ-साथ शिक्षा विभाग में भी नौकरी दिलाने के नाम पर भी ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से रेलवे में ग्रुप डी भर्ती के दो वैकेंसी फॉर्म समेत बेसिक शिक्षा विभाग प्रतापगढ़ के तीन नियुक्ति पत्र भी मिले हैं. इनके कब्जे से पीडब्ल्यूडी और यूपी सरकार की फर्जी मोहर समेत अन्य चीजें बरामद की. आरोपी नौकरी के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 5 लाख रुपए तक की वसूली करते थे.

पुलिस जांच में पता चला है कि यह लोग युवकों को रेलवे में फर्जी तरह से ट्रेनिग भी कराते थे. इस मामले में पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्पुतार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की खोजबीन करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: कौशांबी: जिला प्रशासन ने जनपद न्यायालय के पास से हटवाया अतिक्रमण


इन गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से फर्जी मोहर और कुछ फार्म भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरोह में शामिल अन्य शातिरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.