कौशांबीः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की गृह जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को 2 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. सबसे पहले समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी विजमा दिवाकर कलेक्ट्रेट पहुंची और नामांकन दाखिल किया. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी कल्पना सोनकर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और भाजपा विधायकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दोनों प्रत्याशियों ने जिला पंचायत से विकास कार्य कराए जाने का दावा किया है. हालांकि जिला पंचायत के कार्य क्षेत्र पूछने पर दोनों प्रत्याशी कोई भी जवाब नहीं दे सके.
बता दें कि कौशांबी में जिला पंचायत में कुल 26 सदस्य हैं. इन 26 सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनना है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 3 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए 26 जून को नामांकन दाखिल किया गया. जिला पंचायत की वार्ड नंबर 1 से सपा जिला पंचायत सदस्य विजमा दिवाकर जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और दो सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं, भाजपा से वार्ड नंबर 14 से जिला पंचायत सदस्य कल्पना सोनकर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर और तीनों विधायकों के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया.
![कौशांबी में दो प्रत्याशियों ने किया जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kau-01-zillapanchayatpresidentelection-visbyte-up10039_26062021145422_2606f_1624699462_151.jpg)
इसे भी पढ़ें-जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन आज, 3 जुलाई को होगा मतदान
विजमा दिवाकर के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे सपा के लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल को नामांकन स्थल में जाने से रोक दिया. इस दौरानराम करन निर्मल और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे.