कौशांबी: जिले की पुलिस ने सोमवार की सुबह छापेमारी कर अवैध तमंचा फैक्ट्री का भड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने भारी संख्या में निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचा बरामद किया है. नलकूप की तलाशी लेकर तमंचा बनाने का उपकरण भी बरामद हुआ है. एएसपीने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों को पता लगाया जा रहा है.
एएसपी समर बहादुर ने बताया कि मोहब्बतपुर पइंसा पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि उदहिन खुर्द गांव के प्रधान प्रतिनिधि आशीष सिंह उर्फ़ मंझा के नलकूप में अवैध तमंचा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. इतना ही नहीं आरोपी रात में मोहब्बतपुर पइंसा इलाके में अवैध रूप से तमंचा भी बेचते थे. बताए गए स्थान पर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें पुलिस को उदहिन खुर्द गांव के प्रधान प्रतिनिधि के नलकूप पर अवैध रूप से बनाये जा रहे निर्मित एवं अर्धनिर्मित तमंचे बरामद किए है.
वहीं, मौके से विकास सिंह व नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी जिसका नाम आशीष सिंह उर्फ़ मंझा मौके से फरार होने में सफल हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है. एएसपी के मुताबिक तहकीकात में सामने आया कि ग्राम प्रधान उदहिन के प्रतिनिधि आशीष सिंह उर्फ़ मंझा इस अवैध गोरखधंधे का सरगना है. जो लम्बे अरसे से इस काले-कारनामे को कर रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचा और तमंचा बनाने के उपकरण को भी बरामद किया गया है. इसके साथ उन्होंने बताया कि इस गैंग का सरगना और प्रधान प्रतिनिधि आशीष सिंह उर्फ मंझा फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है.
यह भी पढ़ें: Murder in Sambhal : मामूली विवाद के बाद पति ने कर दी पत्नी की हत्या