कौशांबी: जिले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टॉप के सामने ड्यूटी पर तैनात सिपाही को ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सिपाही को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा जा रहा था. लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मृतक सिपाही मूल रूप से रायबरेली जनपद का रहने वाला था.
रायबरेली के कोरे राना थाना सलोन के रहने वाले बलबीर सिंह यादव पुत्र जगदीश प्रसाद यूपी पुलिस में साल 2011 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था. बलबीर यादव मौजूदा समय मे सैनी थाने के संबद्ध डायल 112 में तैनात थे. शनिवार को उसकी ड्यूटी सैनी रोडवेज बस के सामने थी. वह गाड़ी से उतर कर बाहर सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक की टक्कर लगने से सिपाही बलबीर गंभीर रुप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को सूचना देकर उन्हे एंबुलेंस के जरिए प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल भेजा. अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचने से पहले बलबीर ने दम तोड़ दिया. सिपाही की मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई. थाना पुलिस ने बलबीर यादव के परिवार को घटना की जानकारी देकर बुलाया. बताया जा रहा है कि परिजन बलबीर के शव को लेने कौशांबी के लिए निकल पड़े हैं.
थाना प्रभारी सीबी मौर्य के मुताबिक सिपाही बलबीर के घायल होने की सूचना पर उसे अस्पताल भेजने का प्रबंध किया गया. अस्पताल से उनके मौत की खबर मिली. परिवार को सूचित किया गया है. उच्चाधिकारियों को सूचना प्रेषित कर आरोपी ट्रक और चालक की तलाश कराई जा रही है. परिजनो के आने के उपरांत अन्य विधिक कार्रवाई कराई जाएगी.
यह भी पढ़े-Madurai Train Fire Accident Exclusive: चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर, आग लगने की ये बताई वजह