ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम बोले- तीन साल से एक तहसील में रहने वाले राजस्व कर्मचारियों का होगा तबादला - लोकसभा चुनाव 2024

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कौशांबी पहुंचने पर कहा कि जो भी राजस्व कर्मी 3 साल से अधिक समय से एक जगह तैनात हैं, उनका त्रिभुज अभियान के तहत जल्द ही तबादला किया जाएगा.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 3:38 PM IST

डिप्टी सीएम बोले.

कौशांबीः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) गुरुवार को अपने गृह जनपद कौशांबी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने जमीन विवाद को लेकर हो रहीं हत्याओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जहां भी राजस्व कर्मी 3 साल से अधिक समय से तैनात हैं, उन सभी जल्द ही तबादला किया जाएगा. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा घबराई नहीं घबराया विपक्ष है. देश में तीसरी बार पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.



डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी बॉर्डर पूरामुफ्ती पहुंचे थे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माला-फूल से डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया. यहां से डिप्टी सीएम कौशांबी भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस बैठक के बाद डिप्टी सीएम जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. यहां जिले के आलाधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. साथ ही डिप्टी सीएम ने जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली.

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जमीन के विवाद में हो रही हत्याओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जमीन के विवाद के निस्तारण के लिए त्रिभुज अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही 3 साल से तैनात एक ही तसहली के राजस्व कर्मियों को दूसरी तहसील में तबादला करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही प्रेदश भर में राजस्व कर्मियों का तबादला किया जाएगा.

डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष से नहीं घबराई है, बल्कि विपक्ष भारतीय जनता पार्टी से घबराई हुई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. अब कार्रवाई की जा रही है. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उनको मालूम है कि मोदी सरकरा में भ्रष्टाचार को सजा जरूर मिलेगी.

उत्तर प्रदेश में जाति जनगणना को लेकर कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी जब सत्ता में थे, तब जातियों की जनगणना की बात नहीं याद आई थी. बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर कहा की सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले जिसकी जितनी जनसंख्या है. उसको उतना अधिकार दें दे, तब जातिगत जनगणना पर बात करें. मीडिया ने डिप्टी सीएम से पूछा कि अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ दौरे पर कहा कि 2014 में आए थे, 2024 में चले जाएंगे. यूपी से आए थे और यूपी से ही बाहर चले जाएंगे. इस सवाल जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि वह 2014 में वह चले गए, ये 2017 में चले गए, इसके साथ-साथ 2019 और 2022 में भी दोनों चले गए. अब वह 2024 में भी चले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने सपा पर साधा निशाना, बोले- 25 साल तक पंक्चर ही रहेगी साइकिल

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, 13 मई को सपा बसपा कांग्रेस नगर निकाय से गई

डिप्टी सीएम बोले.

कौशांबीः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) गुरुवार को अपने गृह जनपद कौशांबी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने जमीन विवाद को लेकर हो रहीं हत्याओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जहां भी राजस्व कर्मी 3 साल से अधिक समय से तैनात हैं, उन सभी जल्द ही तबादला किया जाएगा. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा घबराई नहीं घबराया विपक्ष है. देश में तीसरी बार पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.



डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी बॉर्डर पूरामुफ्ती पहुंचे थे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माला-फूल से डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया. यहां से डिप्टी सीएम कौशांबी भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस बैठक के बाद डिप्टी सीएम जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. यहां जिले के आलाधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. साथ ही डिप्टी सीएम ने जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली.

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जमीन के विवाद में हो रही हत्याओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जमीन के विवाद के निस्तारण के लिए त्रिभुज अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही 3 साल से तैनात एक ही तसहली के राजस्व कर्मियों को दूसरी तहसील में तबादला करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही प्रेदश भर में राजस्व कर्मियों का तबादला किया जाएगा.

डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष से नहीं घबराई है, बल्कि विपक्ष भारतीय जनता पार्टी से घबराई हुई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. अब कार्रवाई की जा रही है. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उनको मालूम है कि मोदी सरकरा में भ्रष्टाचार को सजा जरूर मिलेगी.

उत्तर प्रदेश में जाति जनगणना को लेकर कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी जब सत्ता में थे, तब जातियों की जनगणना की बात नहीं याद आई थी. बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर कहा की सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले जिसकी जितनी जनसंख्या है. उसको उतना अधिकार दें दे, तब जातिगत जनगणना पर बात करें. मीडिया ने डिप्टी सीएम से पूछा कि अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ दौरे पर कहा कि 2014 में आए थे, 2024 में चले जाएंगे. यूपी से आए थे और यूपी से ही बाहर चले जाएंगे. इस सवाल जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि वह 2014 में वह चले गए, ये 2017 में चले गए, इसके साथ-साथ 2019 और 2022 में भी दोनों चले गए. अब वह 2024 में भी चले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने सपा पर साधा निशाना, बोले- 25 साल तक पंक्चर ही रहेगी साइकिल

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, 13 मई को सपा बसपा कांग्रेस नगर निकाय से गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.