कौशांबी: जिले के भरवारी पुलिस चौकी के पास अवैध रूप से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ और आग गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कुछ देर बाद ही दमकल दस्ते ने आग पर काबू पा लिया. वहीं घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है, जहां भरवारी के रहने वाले मुन्ना पटाखे का कारोबार करता है. पटाखा की दुकान का लाइसेंस लेकर अपने घर पर ही अवैध रूप से पटाखा बनवाने का काम कर रहा था. सोमवार की सुबह 6 बजे के करीब अचानक तेज से धमाका हुआ. इसमें काम कर रही रीता नाम की एक युवती की मौके पर मौत हो गई है, जबकि 15 वर्षीय पुष्पा और 22 वर्षीय राधिका गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं एसडीएम चायल ज्योति मौर्या ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.
सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी. मौके का निरीक्षण किया गया तो वहां पटाखा फैक्ट्री की बात सामने आई. इसके पटाखे की दुकान का लाइसेंस बना हुआ है. पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर गहनता से जांच कराई जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: लॉकडाउन की मार, कूड़े में फेंके जा रहे फूल