ETV Bharat / state

कौशांबीः एक दिन में मिले तीन नये कोरोना पॉजिटिव मरीज - कौशांबी समाचार

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोरोना के तीन और नए मामले सामने आए है. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो 9 मई को मुम्बई के अलग-अलग इलाकों से कौशाम्बी आये थे.

kaushambi news
कोरोना के तीन और नए मामले
author img

By

Published : May 13, 2020, 9:45 PM IST

कौशाम्बीः जिले में एक ही दिन में तीन कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. ये मजदूर 9 मई को मुम्बई के अलग-अलग इलाकों से वापस लौटे थे. जहां इन्हें थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. बाद में तबीयत बिगड़ने पर इन मजदूरों का सैंपल जांच के लिए प्रयागराज भेजा गया था. बुधवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों को प्रयागराज के अस्पातल में भर्ती किया गया है. प्रशासन ने तीनों मजदूरों के गांव को सील कर दिया है.

सिराथू तहसील के ककोड़ा गांव के आश्रम पद्धति स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में दूसरे राज्यों से आये प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया था. यहां तीन मजदूरों की तबीयत खराब होने पर इन्हें जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. जहां पर डॉक्टरों ने तीनों का सैम्पल लेकर जांच के लिए प्रयागराज भेजा था. मंगलवार को देर रात एक मरीज और बुधवार को दोपहर में दो और मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. ये तीनों मरीज कोखराज के बमरौली, महमदपुर और बधेलापुर के रहने वाले हैं.

डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर सीएमओ पीएन चतुर्वेदी चिकित्सकों की टीम के साथ गांव पहुंचे और युवकों के संपर्क में आये लोगों के बारे में जानकारी जुटाई. जिला प्रशासन ने तीनों गांव के 3 किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया है. इससे पहले भी सिराथू सर्किल में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जो कोरोना से जंग जीत कर इस समय घर पर है.

कौशाम्बीः जिले में एक ही दिन में तीन कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. ये मजदूर 9 मई को मुम्बई के अलग-अलग इलाकों से वापस लौटे थे. जहां इन्हें थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. बाद में तबीयत बिगड़ने पर इन मजदूरों का सैंपल जांच के लिए प्रयागराज भेजा गया था. बुधवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों को प्रयागराज के अस्पातल में भर्ती किया गया है. प्रशासन ने तीनों मजदूरों के गांव को सील कर दिया है.

सिराथू तहसील के ककोड़ा गांव के आश्रम पद्धति स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में दूसरे राज्यों से आये प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया था. यहां तीन मजदूरों की तबीयत खराब होने पर इन्हें जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. जहां पर डॉक्टरों ने तीनों का सैम्पल लेकर जांच के लिए प्रयागराज भेजा था. मंगलवार को देर रात एक मरीज और बुधवार को दोपहर में दो और मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. ये तीनों मरीज कोखराज के बमरौली, महमदपुर और बधेलापुर के रहने वाले हैं.

डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर सीएमओ पीएन चतुर्वेदी चिकित्सकों की टीम के साथ गांव पहुंचे और युवकों के संपर्क में आये लोगों के बारे में जानकारी जुटाई. जिला प्रशासन ने तीनों गांव के 3 किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया है. इससे पहले भी सिराथू सर्किल में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जो कोरोना से जंग जीत कर इस समय घर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.