ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार - कौशांबी की खबरें

कौशांबी जिले में एसओजी ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है. इन टप्पेबाजों की तलाश में पुलिस काफी समय से लगी हुई थी. ये शातिर अपराधी लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर टप्पेबाजी किया करते थे.

पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिरों टप्पेबाज गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिरों टप्पेबाज गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 7:07 PM IST

कौशांबी : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसओजी टीम ने नकली करेंसी के साथ तीन शातिर टप्पेबाजों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. वहीं इस गैंग से जुड़े दो शातिर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी चूरन वाली नोटों (चिल्ड्रेन बैक आफ इंडिया) से लोगों के साथ टप्पेबाजी किया करते थे. इन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है.

दरअसल, एसओजी टीम को काफी दिनों से जिले में चूरन वाली नकली करेंसी के जरिये लोगों के साथ टप्पेबाजी करने वाले गिरोह की तलाश थी. एसओजी की टीम को सूचना मिली, कि कुछ टप्पेबाज सैनी कोतवाली क्षेत्र के अलीपुरजीता के पास नकली नोट खपाने की फिराक में हैं. मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई. जब एसओजी की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दिया. एसओजी की टीम ने अपना बचाव करते हुए तीन शातिरों को गिरफ़्तार कर लिया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो टप्पेबाज मौके से भाग निकले. पकड़े गए आरोपियों में से प्रतापगढ़ जनपद के मल्लाका रज्जाक निवासी शमीम, किल्हानापुर निवासी रमाकान्त प्रजापति और रोहित मिश्रा बताया जा रहा है. इनके पास से डेढ़ लाख की नकली करंसी नोट (जिस पर चिल्ड्रन बैक आफ इंडिया लिखा हुआ है) बरामद हुई हैं.

लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर करते थे टप्पेबाजी

पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने बताया कि लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर उनसे टप्पेबाजी किया करते थे. इसके साथ ही बताया कि उन्होंने कुछ लोगों को पैसे डबल कर जो पैसे दिए हैं, उन रुपयों में कुछ असली नोट के नीचे चूरन वाले नोट लगाकर दे दिया करते थे. कई घटना होने के बाद पुलिस टीम इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई थी.

इसे भी पढे़ं- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : उस विधानसभा सीट के समीकरण जहां दो दशक से मुख्तार का है दबदबा

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक मुठभेड़ के बाद तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से डेढ़ लाख की नकली करेंसी बरामद की गई है. बरामद करेंसी में चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है. शातिर अपराधी लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर टप्पेबाजी किया करते थे.

कौशांबी : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसओजी टीम ने नकली करेंसी के साथ तीन शातिर टप्पेबाजों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. वहीं इस गैंग से जुड़े दो शातिर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी चूरन वाली नोटों (चिल्ड्रेन बैक आफ इंडिया) से लोगों के साथ टप्पेबाजी किया करते थे. इन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है.

दरअसल, एसओजी टीम को काफी दिनों से जिले में चूरन वाली नकली करेंसी के जरिये लोगों के साथ टप्पेबाजी करने वाले गिरोह की तलाश थी. एसओजी की टीम को सूचना मिली, कि कुछ टप्पेबाज सैनी कोतवाली क्षेत्र के अलीपुरजीता के पास नकली नोट खपाने की फिराक में हैं. मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई. जब एसओजी की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दिया. एसओजी की टीम ने अपना बचाव करते हुए तीन शातिरों को गिरफ़्तार कर लिया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो टप्पेबाज मौके से भाग निकले. पकड़े गए आरोपियों में से प्रतापगढ़ जनपद के मल्लाका रज्जाक निवासी शमीम, किल्हानापुर निवासी रमाकान्त प्रजापति और रोहित मिश्रा बताया जा रहा है. इनके पास से डेढ़ लाख की नकली करंसी नोट (जिस पर चिल्ड्रन बैक आफ इंडिया लिखा हुआ है) बरामद हुई हैं.

लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर करते थे टप्पेबाजी

पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने बताया कि लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर उनसे टप्पेबाजी किया करते थे. इसके साथ ही बताया कि उन्होंने कुछ लोगों को पैसे डबल कर जो पैसे दिए हैं, उन रुपयों में कुछ असली नोट के नीचे चूरन वाले नोट लगाकर दे दिया करते थे. कई घटना होने के बाद पुलिस टीम इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई थी.

इसे भी पढे़ं- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : उस विधानसभा सीट के समीकरण जहां दो दशक से मुख्तार का है दबदबा

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक मुठभेड़ के बाद तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से डेढ़ लाख की नकली करेंसी बरामद की गई है. बरामद करेंसी में चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है. शातिर अपराधी लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर टप्पेबाजी किया करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.