कौशांबी : प्रदेश भर में विद्युत विभाग बिजली चोरी किए जाने के मामले से परेशान है, लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में विद्युत विभाग बिजली चोरों से नहीं बल्कि तार चोरों से परेशान हैं. जहां चोरों ने एक बार फिर 33 केवीए की सप्लाई देने वाली लाइन से तार चोरी कर विभाग को 3 से 4 लाख रुपये की चपत लगाई है. मामले की जानकारी मिलने पर पावर हाउस के जूनियर इंजीनियर ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
मामला मंझनपुर कोतवाली के स्थानीय पावर हाउस का है. जहां मंझनपुर पावर हाउस में सप्लाई देने के लिए सिराथू से 33 केवीए लाइन खींची गई थी. कुछ साल पहले टेवा में 132/3 केवीए का पवार बनकर तैयार हुआ और इस पावर हाउस से मंझनपुर पावर हाउस में सप्लाई दी जाने लगी. मंझनपुर पावर हाउस के जूनियर इंजीनियर विनम्र पटेल की मानें तो उन्होंने इस लाइन को इसलिए नहीं खुलवाया था कि कभी टेवा से आने वाली लाइन खराब होने पर सिराथू पावर हाउस से सप्लाई लेने और देने के काम में आएगी. सोमवार को जूनियर इंजीनियर विनम्र पटेल को सूचना मिली कि 33 केवीए लाइन के 12 खंभों की तार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है, जिसके बाद जूनियर इंजीनियर विनम्र पटेल मौके पर पहुंचे और देखा कि पतौना गांव के पास अज्ञात चोरों ने 12 खंभों की तार चोरी कर लिया है, जिसके बाद जूनियर इंजीनियर विनम्र पटेल ने मंझनपुर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है. मंझनपुर पुलिस ने यही विनम्र पटेल के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. कौशांबी जिले में तार चोरी की जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी सिराथू पावर हाउस से कोखराज जाने वाली लाइन की तार चोरी की गई थी. उस समय करीब 40 लाख रुपए की तार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था.
मंझनपुर पावर हाउस के जूनियर इंजीनियर विनम्र पटेल के मुताबिक, मंझनपुर विद्युत उपकेंद्र में जब 132 केवीए का केंद्र नहीं बना था तो सिराथू से एक लाइन आती थी, जो लाइन बंद पड़ी हुई थी. क्योंकि इस समय 132 केवीए से मंझनपुर उपकेंद्र संचालित किया जा रहा है, यह एडिशनल बनी हुई थी, जिससे कभी भी नई सप्लाई खराब होती है तो उसे दूसरी ओर से चालू किया जा सके. बंद लाइन में अज्ञात चोरों द्वारा होली के समय चोरी कर ली गई है. इस संबंध में मंझनपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. चोरी की गई तार की कीमत 3 से 4 लाख रुपए है.
यह भी पढ़ें : रमज़ान से पहले अल्पसंख्यक आयोग की मांग, मस्जिदों से नहीं उतरवाएं लाउडस्पीकर