ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा पर बोले बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री, अराजक तत्व कर रहे हिंसा

दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने विपक्षियों पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसान हिंसा नहीं कर सकता. यह काम अराजक तत्वों का है.

दिल्ली हिंसा.
दिल्ली हिंसा.
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:04 PM IST

कौशांबी: दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री व जिले के सांसद विनोद सोनकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि देश का किसान हिंसा नहीं कर सकता है. इस ट्रैक्टर रैली में कुछ आसामाजिक और अराजक तत्व शामिल हो गए हैं, जोकि इस तरह की हिंसा कर रहे हैं. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी पार्टियां देश के किसानों को बरगला कर अपनी राजनीति रोटियां सेक रही हैं. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से किसानों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है.

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री से बातचीत.
विपक्षियों पर साधा निशाना

गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे. तभी दिल्ली पुलिस ने उन्हें उनके निर्धारित रूट से बाहर जाने से रोके जाने पर किसान उग्र हो गए. इस झड़प पर ईटीवी भारत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर से बात की तो उन्होंने कहा कि वे और उनकी पार्टी पहले से ही कहती चली आ रही है कि किसानों के धरना-प्रदर्शन में कुछ आसामाजिक तत्व आ गए हैं, जो देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. देश का किसान इस तरह की हिंसा नहीं कर सकता है. यह कुछ आसामाजिक तत्वों की साजिश है, जो देश के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं और दिल्ली में हिंसा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि कानून बनाया है, लेकिन विपक्षी पार्टियां किसानों को बरगला कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही हैं. यही बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

'किसानों से अपील, शांति व्यवस्था बनाए रखें'

मंत्री विनोद सोनकर ने किसानों से अपील की है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें. देश के प्रधानमंत्री इस पूरे विषय पर नजर बनाए हुए हैं और वे किसानों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी वह प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पिछले ढाई सालों में 10 करोड़ किसानों को लगभग एक लाख 12 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में डालने का काम किया है. इसलिए किसान धैर्य बनाए रखें.

कौशांबी: दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री व जिले के सांसद विनोद सोनकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि देश का किसान हिंसा नहीं कर सकता है. इस ट्रैक्टर रैली में कुछ आसामाजिक और अराजक तत्व शामिल हो गए हैं, जोकि इस तरह की हिंसा कर रहे हैं. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी पार्टियां देश के किसानों को बरगला कर अपनी राजनीति रोटियां सेक रही हैं. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से किसानों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है.

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री से बातचीत.
विपक्षियों पर साधा निशाना

गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे. तभी दिल्ली पुलिस ने उन्हें उनके निर्धारित रूट से बाहर जाने से रोके जाने पर किसान उग्र हो गए. इस झड़प पर ईटीवी भारत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर से बात की तो उन्होंने कहा कि वे और उनकी पार्टी पहले से ही कहती चली आ रही है कि किसानों के धरना-प्रदर्शन में कुछ आसामाजिक तत्व आ गए हैं, जो देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. देश का किसान इस तरह की हिंसा नहीं कर सकता है. यह कुछ आसामाजिक तत्वों की साजिश है, जो देश के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं और दिल्ली में हिंसा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि कानून बनाया है, लेकिन विपक्षी पार्टियां किसानों को बरगला कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही हैं. यही बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

'किसानों से अपील, शांति व्यवस्था बनाए रखें'

मंत्री विनोद सोनकर ने किसानों से अपील की है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें. देश के प्रधानमंत्री इस पूरे विषय पर नजर बनाए हुए हैं और वे किसानों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी वह प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पिछले ढाई सालों में 10 करोड़ किसानों को लगभग एक लाख 12 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में डालने का काम किया है. इसलिए किसान धैर्य बनाए रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.