कौशांबी: जिले में 28 जनवरी को सोशल मीडिया में एक चौकी इंचार्ज और सिपाही लड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. वीडियो वायरल होने और खबर दिखाए जाने के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह को सौंपी गई है.
मामला जिले की कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी का है. जहां 28 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें शहजादपुर के चौकी इंचार्ज और कुछ सिपाही लड़ते हुए दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मीडिया में खबर दिखाए जाने पर हरकत में आए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कार्रवाई करते हुए दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इन सिपाहियों के नाम परशुराम पांडे और प्रदीप यादव बताए जा रहे हैं.
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
चौकी इंचार्ज और दोनों सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच सीओ सिराथू रामवीर सिंह को सौंपी गई है. सीओ सिराथू रामवीर सिंह की जांच के बाद परिणाम के आधार पर चौकी इंचार्ज और दोनों सिपाहियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. सिपाहियों को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने और अनुशासनहीनता करने के आरोप पर लाइन हाजिर किया गया है.
इसे भी पढ़ें- जामिया-शाहीन बाग गोलीबारी : EC के निर्देश पर हटाए गए डीसीपी चिन्मय बिस्वाल
कुछ दिनों पहले शहजादपुर चौकी इंचार्ज और कुछ सिपाहियों के बीच झड़प की वीडियो वायरल हुआ था. मामले में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालने गोपनीयता भंग करने और आपत्तिजनक बातें करने के आरोप में दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है. इस मामले की पूरी जांच सीओ सिराथू रामवीर सिंह को सौंपी गई है. जांच उपरांत आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
-अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक