कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के गृह जनपद कौशांबी में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा नेताओं ने मोदी वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया. इस मोदी वैन को धक्का लगाते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम को स्टेपनी डिप्टी सीएम बताया है.
दरअसल, देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में कौशांबी जिले के सांसद विनोद सोनकर द्वारा संचालित मोदी वैन को भाजपा नेताओं ने जिला अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया जा रहा है कि उक्त मोदी वैन मोबाइल ओपीडी के साथ ही हाई स्पीड इण्टरनेट और मेडिकल उपकरणों से लैस है. यह एक प्रकार की बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेन्स है. इसमे ब्लड सैंपल से लेकर 39 प्रकार की जांचें मात्र 10 मिनट में होने का दावा किया गया है.
यह भी पढ़ें- मोदी मंदिर में पीएम की प्रतिमा के सामने काटा केक, यूपी में कई जगह मनाया जा रहा जन्मदिवस
इसके अलावा मोदी वैन मोबाइल फोन (टेलीमेडिसीन) के द्वारा भारत के विख्यात डाक्टरों द्वारा उपचार के लिए सलाह दी जाएगी. इतना ही नहीं गांव-गांव में मोदी वैन टीकाकरण का कार्य भी करेगी. इसी दौरान मोदी वैन की एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई, जिसे समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को स्टेपनी डिप्टी सीएम बताते हुए निशाना साधा है. सपा ने लिखा कि यूपी के कौशांबी (स्टेपनी डिप्टी सीएम का जिला) में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर इस धक्कामार "मोबाइल मेडिकल वैन" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. केवल फोटोबाजी का चस्का है. भाजपाइयों को शर्म करो @kpmaurya1 जी, शर्म करो @brajeshpathakup जी. हालांकि अब तक सपा के इस तंज पर भाजपा की तरह से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.