ETV Bharat / state

कौशांबी: बेटा ही निकला मां का हत्यारा, पुलिस ने किया खुलासा - कौशांबी में महिला की हत्या का खुलासा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में महिला की हत्या किए जाने का मामला सामने आया था. पुलिस जांच में पता चला है कि महिला के बेटे ने ही नशे में मां की हत्या की थी.

etv bharat
बेटा ही निकला मां का हत्यारा.
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 10:48 AM IST

कौशांबी: जिले में 23 जनवरी को एक महिला की सिर कूचकर हत्या किए जाने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस का दावा है कि नशे के आदी नाबालिग बेटे ने ही मां के साथ दुष्कर्म के प्रयास के बाद हत्या की थी. पुलिस के मुताबिक बेटा अक्सर मां से लड़ाई झगड़ा भी करता रहता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

बेटा ही निकला मां का हत्यारा.
मामला पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 23 जनवरी को 50 वर्षीय एक महिला की सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक महिला के बेट ने ही शराब के नशे में पहले तो दुष्कर्म करने का प्रयास किया और बाद में अपनी ही मां की सिर कूचकर हत्या कर दी. 23 जनवरी को महिला की लाश घर पर मिली थी.

पुलिस ने बेटे से पूछताछ की लेकिन वह बार-बार बयान बदलता रहा. ऐसे में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. लेकिन बेटे को संदिग्ध मानकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जाने लगी. पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे तो पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया, जिस पर बेटे ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने मां के साथ रेप का प्रयास किया था, जिस पर मां ने उसकी इस करतूत को सभी के सामने उजागर करने की बात कही, जिससे नाराज बेटे ने महिला की सिर कूचकर हत्या कर दी.


कौशांबी: महिला की सिर कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पिपरी थाना क्षेत्र में एक महिला की सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच में सामने आया कि महिला के बेटे ने ही महिला की हत्या की थी, क्योंकि बेटा मां से रंजिश रखता था.
-अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक, कौशाम्बी

कौशांबी: जिले में 23 जनवरी को एक महिला की सिर कूचकर हत्या किए जाने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस का दावा है कि नशे के आदी नाबालिग बेटे ने ही मां के साथ दुष्कर्म के प्रयास के बाद हत्या की थी. पुलिस के मुताबिक बेटा अक्सर मां से लड़ाई झगड़ा भी करता रहता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

बेटा ही निकला मां का हत्यारा.
मामला पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 23 जनवरी को 50 वर्षीय एक महिला की सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक महिला के बेट ने ही शराब के नशे में पहले तो दुष्कर्म करने का प्रयास किया और बाद में अपनी ही मां की सिर कूचकर हत्या कर दी. 23 जनवरी को महिला की लाश घर पर मिली थी.

पुलिस ने बेटे से पूछताछ की लेकिन वह बार-बार बयान बदलता रहा. ऐसे में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. लेकिन बेटे को संदिग्ध मानकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जाने लगी. पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे तो पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया, जिस पर बेटे ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने मां के साथ रेप का प्रयास किया था, जिस पर मां ने उसकी इस करतूत को सभी के सामने उजागर करने की बात कही, जिससे नाराज बेटे ने महिला की सिर कूचकर हत्या कर दी.


कौशांबी: महिला की सिर कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पिपरी थाना क्षेत्र में एक महिला की सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच में सामने आया कि महिला के बेटे ने ही महिला की हत्या की थी, क्योंकि बेटा मां से रंजिश रखता था.
-अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक, कौशाम्बी

Intro:कौशांबी जिले में 23जनवरी को एक महिला की सिर कुछ कर हत्या किए जाने के मामले में चौंकाने वाला राजफाश हुआ है। पुलिस का दावा है कि नशे का आदी नाबालिग बेटे ने ही मां के साथ दुष्कर्म के प्रयास के बाद हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक बेटा अक्सर मां से लड़ाई झगड़ा भी करता रहता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बेटा नशे की हालत में मां के साथ रेप का प्रयास किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी।


Body:मामला पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां 23 जनवरी को 50 वर्षीय एक महिला की सिर कुछ कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक महिला का बड़ा बेटा किसी वैवाहिक कार्यक्रम पर गया हुआ था और 15 वर्षीय छोटा बेटा घर में ही था। अत्यधिक शराब के नशे का आदी होने के चलते वह लगभग मनोरोगी हो चला था। 22 जनवरी की रात में कलयुगी बेटा घर आया तो मां से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दूसरे दिन 23 जनवरी को महिला की लाश घर पर मिली थी। पुलिस ने बेटे से पूछताछ की लेकिन यह बार-बार बयान बदलता रहा। ऐसे में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। लेकिन बेटे की संदिग्ध मान उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जाने लगी। पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे तो पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया। जिस पर बेटे ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने मां के साथ रेप का प्रयास किया था। जिस पर मा ने उसके इसके इस करतूत को सभी के सामने उजागर करने की बात कही। जिससे नाराज बेटे ने महिला की सिर कूच कर हत्या कर दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।


Conclusion:पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र में एक महिला की सिर कुछ कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जांच में सामने आया कि महिला के बेटे ने ही महिला की हत्या की थी। क्योंकि बेटा मां से रंजिस रखता था। दुष्कर्म की बात पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दुष्कर्म की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बहुत क्रिलियर नहीं आई है लेकिन दुष्कर्म के प्रयास की बात जरूर सामने आई है।

बाइट -- अभिनन्दन पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.