ETV Bharat / state

घर का छज्जा गिरने से 6 बच्चे घायल, एक की हालात गंभीर - कौशाम्बी में घर का छज्जा गिरा

कौशाम्बी में एक घर का छज्जा (roof of house collapses) भरभराकर गिर गया. इस छज्जे के उपर चढ़कर कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी हादसा हो गया और 6 बच्चे घायल (Six children injured) हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 5:22 PM IST

परिजन और अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने दी जानकारी.

कौशाम्बी: जिले में मंगलवार को घर का छज्जा गिरने से 6 बच्चे घायल हो गए. इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक बच्चे की हालात गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया है.

घटना कोखराज कोतवाली के परसरा गांव की है. गांव के ही रहने वाले चेतराम के घर में बच्चे खेल रहे थे. तभी, कुछ बच्चे घर के दरवाजे के ऊपर बने छज्जे पर चढ़ गए. जिससे, छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया. इस घटना में छज्जे के नीचे खेल रहे चेतराम के बच्चे बारह वर्षीय आदिल, दस वर्षीय स्नेहा, आठ वर्षीय रिया, छः वर्षीय आर्यन और चेतराम की बहन के दो पुत्री कंनक और कशिश घायल हो गए. बच्चों के शोर और छज्जा गिरने की आवाज सुनकर परिजन को घटना की जानकारी हुई. इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई.

इसे भी पढ़े-घर का छज्जा गिरने से 3 महिलाएं और दो बच्चे मलबे में दबे, एक की मौत

परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक बच्चे की हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक थाना कोखराज क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर का छज्जा गिर गया है. जिसमे कुछ बच्चे खेल रहे थे, और कुछ बच्चे चढ़ गए थे. इस वजह से यह छज्जा गिर गया है. जिसमें 6 बच्चे घायल है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़े-कासगंज: घर का छज्जा टूटने से पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर

परिजन और अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने दी जानकारी.

कौशाम्बी: जिले में मंगलवार को घर का छज्जा गिरने से 6 बच्चे घायल हो गए. इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक बच्चे की हालात गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया है.

घटना कोखराज कोतवाली के परसरा गांव की है. गांव के ही रहने वाले चेतराम के घर में बच्चे खेल रहे थे. तभी, कुछ बच्चे घर के दरवाजे के ऊपर बने छज्जे पर चढ़ गए. जिससे, छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया. इस घटना में छज्जे के नीचे खेल रहे चेतराम के बच्चे बारह वर्षीय आदिल, दस वर्षीय स्नेहा, आठ वर्षीय रिया, छः वर्षीय आर्यन और चेतराम की बहन के दो पुत्री कंनक और कशिश घायल हो गए. बच्चों के शोर और छज्जा गिरने की आवाज सुनकर परिजन को घटना की जानकारी हुई. इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई.

इसे भी पढ़े-घर का छज्जा गिरने से 3 महिलाएं और दो बच्चे मलबे में दबे, एक की मौत

परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक बच्चे की हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक थाना कोखराज क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर का छज्जा गिर गया है. जिसमे कुछ बच्चे खेल रहे थे, और कुछ बच्चे चढ़ गए थे. इस वजह से यह छज्जा गिर गया है. जिसमें 6 बच्चे घायल है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़े-कासगंज: घर का छज्जा टूटने से पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.