ETV Bharat / state

कौशांबी: रोही ओवरब्रिज की हाई पॉवर कमेटी ने शुरू की जांच - rohi over bridge Inaugurates high power committee in kaushambi

राम पथ गमन मार्ग पर बना रोही रेलवे ओवरब्रिज का कंक्रीट पुल टूटने के बाद शासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. यह जानकारी बीजेपी के विधायक और सड़क प्रबंधन समिति के सदस्य संजय गुप्ता ने मीडिया को दी है.

रोही ओवर ब्रिज की हाई पावर कमेटी जांच शुरू
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 7:16 PM IST

कौशांबी: जिले के रोही ब्रिज कंक्रीट पुल टूटने की हाई पॉवर कमेटी जांच गुरुवार से शुरू हो गई है. जांच दल देर शाम कौशांबी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. जांच दल में महाप्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण, एमडी मुख्य परियोजना प्रबंधक शामिल हैं. यह जांच दल दो दिन कौशांबी में रहकर अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए पुल की गुणवत्ता, मानक और पुल के डिजाइन की बारीकी से जांच करेगा.

रोही ओवर ब्रिज की हाई पावर कमेटी जांच शुरू

2014 में शुरू हुआ था पुल का निर्माण कार्य

  • मौजूदा समय में यह पुल प्रदेश के ड्रीम प्रोजेक्ट राम पथ गमन मार्ग को कौशांबी के रास्ते जोड़ता है.
  • इस पुल का निर्माण कार्य समाजवादी पार्टी की सरकार के समय कार्यदायी संस्था सेतु निर्माण निगम प्रयागराज ने बनवाया था.
  • इसका लोकार्पण का शिलापट्ट भी 28 मई 2016 को लगाया गया था.
  • रोही रेलवे क्रॉसिंग के निकट वर्ष 2014 में पुल निर्माण का काम शुरू किया था.
  • यह पुल 2017 में बनकर तैयार हुआ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 22 अक्टूबर 2017 में पुल का लोकापर्ण किया.

बीजेपी विधायक संजय गुप्ता के मुताबिक उन्होंने दो दिन पहले शासन को अवगत कराया था कि राम पथ गमन मार्ग पर बना रोही रेलवे ओवरब्रिज की कांक्रीट टूट गई है. इसका संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी, विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, सचिव पीडब्ल्यूडी और परिवहन प्रमुख सचिव, एमडी राज्य सेतु निगम समेत तमाम अधिकारियों को तलब किया. इसमें व्यापक चर्चा हुई. एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है. इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. 6 और 7 तारीख को इसकी जांच होगी.

कौशांबी: जिले के रोही ब्रिज कंक्रीट पुल टूटने की हाई पॉवर कमेटी जांच गुरुवार से शुरू हो गई है. जांच दल देर शाम कौशांबी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. जांच दल में महाप्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण, एमडी मुख्य परियोजना प्रबंधक शामिल हैं. यह जांच दल दो दिन कौशांबी में रहकर अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए पुल की गुणवत्ता, मानक और पुल के डिजाइन की बारीकी से जांच करेगा.

रोही ओवर ब्रिज की हाई पावर कमेटी जांच शुरू

2014 में शुरू हुआ था पुल का निर्माण कार्य

  • मौजूदा समय में यह पुल प्रदेश के ड्रीम प्रोजेक्ट राम पथ गमन मार्ग को कौशांबी के रास्ते जोड़ता है.
  • इस पुल का निर्माण कार्य समाजवादी पार्टी की सरकार के समय कार्यदायी संस्था सेतु निर्माण निगम प्रयागराज ने बनवाया था.
  • इसका लोकार्पण का शिलापट्ट भी 28 मई 2016 को लगाया गया था.
  • रोही रेलवे क्रॉसिंग के निकट वर्ष 2014 में पुल निर्माण का काम शुरू किया था.
  • यह पुल 2017 में बनकर तैयार हुआ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 22 अक्टूबर 2017 में पुल का लोकापर्ण किया.

बीजेपी विधायक संजय गुप्ता के मुताबिक उन्होंने दो दिन पहले शासन को अवगत कराया था कि राम पथ गमन मार्ग पर बना रोही रेलवे ओवरब्रिज की कांक्रीट टूट गई है. इसका संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी, विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, सचिव पीडब्ल्यूडी और परिवहन प्रमुख सचिव, एमडी राज्य सेतु निगम समेत तमाम अधिकारियों को तलब किया. इसमें व्यापक चर्चा हुई. एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है. इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. 6 और 7 तारीख को इसकी जांच होगी.

Intro:ANCHOR -- ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है। ईटीवी भारत में कौशांबी के रोही ब्रिज कंक्रीट टूटने की खबर दिखाए जाने के बाद शासन ने इस मामले को संज्ञान लियाहै । रोही ओवर ब्रिज पुल की कंकरीट टूटने की हाई पावर कमेटी जाँच आज से शुरू हो गई है | जाँच दल देर शाम कौशाम्बी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है | जाँच दल में महा-प्रबंधक गुणवत्ता नियत्रण, एमडी मुख्य परियोजना प्रबंधक शामिल है |  यह जाँच दल दो दिन कौशाम्बी में रहकर अत्याधुनिक उपकरणों के जरिये पुल की गुणवत्ता, मानक, एवं पुल के इस्टेक्चर डिजाइन की बारीकी से जाँच करेगा | यह जानकारी बीजेपी के चायल विधायक व् सड़क प्रबंधन समिति के सदस्य संजय गुप्ता ने मीडिया को दी है |  





Body:कौशाम्बी में दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर बने ओवर ब्रिज के एहमियत की बात की जाय तो मैजूदा समय में यह पुल प्रदेश की मौजूदा सरकार में ड्रीम प्रोजेक्ट राम पथ गमन मार्ग को कौशाम्बी के रास्ते जोड़ता है | वैसे इस पुल का निर्माण कार्य समाजवादी पार्टी की सरकार के समय कार्यदाई संस्था सेतु निर्माण निगम प्रयागराज ने बनवाया था | जिसका लोकार्पण का शिलापट्ट भी 28 मई 2016 को लगाया गया है | रोही रेलवे क्रासिंग के निकट वर्ष 2014 में पुल निर्माण का काम शुरू किया था। यह पुल  2017 में बनकर तैयार हुआ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने 22 अक्टूबर 2017 में पुल का लोकापर्ण किया।  पुल के बनने के बाद से जहां भरवारी कस्बे में जाम की स्थित समाप्त सी हो गई वहीं दूसरी ओर प्रयागराज, प्रतापगढ़ व लखनऊ की दूरी कम हो गई। इस पुल के निर्माण के दौरान ही स्थानीय लोगों ने लापरवाही से पुल निर्माण किए जाने की बात कही थी, लेकिन अधिकारियों ने इस संज्ञान नहीं लिया। ढाई साल बाद लोगों के आरोप सही साबित हुए है |




 
   





Conclusion:बीजेपी विधायक संजय गुप्ता के मुताबिक उन्होंने दो दिन पहले शासन को अवगत कराया था कि राम पथ गमन मार्ग पर बना रोही रेलवे ओवर ब्रिज के कांक्रीट टूट गई है | जिसका संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी, विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, सचिव पीडब्ल्यूडी व परिवहन प्रमुख सचिव, एमडी राज्य सेतु निगम समेत तमाम अधिकारियों को तलब किया गया | इसमें व्यापक चर्चा हुई | एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है | इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं | 6 तारीख और 7 तारीख को इसकी जांच होगी | महाप्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रक, मुख्य परियोजना प्रबंधक, की टीम जांच करेगी | 9 तारिख को इसकी जाँच रिपोर्ट सौपी जाएगी | उस रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होगा | सम्बंधित फर्म यदि दोषी पाई जाती है तो ब्लैक लिस्ट होगी | कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उस पर भी कार्यवाही होगी | एक्सपर्ट द्वारा जाँच होगी | तकरीकी मानक के अनुसार जाँच होगी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकता है | रोही का पुल रामपथ गमन मार्ग पर स्थित है | बेहद गंभीर विषय है | ओवर लोड से पुल नहीं गिरा करते | 


BYTE-- संजय गुप्ता, विधायक चायल कौशाम्बी  




THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
     09726405658   
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.