कौशांबी: जिले के रोही ब्रिज कंक्रीट पुल टूटने की हाई पॉवर कमेटी जांच गुरुवार से शुरू हो गई है. जांच दल देर शाम कौशांबी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. जांच दल में महाप्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण, एमडी मुख्य परियोजना प्रबंधक शामिल हैं. यह जांच दल दो दिन कौशांबी में रहकर अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए पुल की गुणवत्ता, मानक और पुल के डिजाइन की बारीकी से जांच करेगा.
2014 में शुरू हुआ था पुल का निर्माण कार्य
- मौजूदा समय में यह पुल प्रदेश के ड्रीम प्रोजेक्ट राम पथ गमन मार्ग को कौशांबी के रास्ते जोड़ता है.
- इस पुल का निर्माण कार्य समाजवादी पार्टी की सरकार के समय कार्यदायी संस्था सेतु निर्माण निगम प्रयागराज ने बनवाया था.
- इसका लोकार्पण का शिलापट्ट भी 28 मई 2016 को लगाया गया था.
- रोही रेलवे क्रॉसिंग के निकट वर्ष 2014 में पुल निर्माण का काम शुरू किया था.
- यह पुल 2017 में बनकर तैयार हुआ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 22 अक्टूबर 2017 में पुल का लोकापर्ण किया.
बीजेपी विधायक संजय गुप्ता के मुताबिक उन्होंने दो दिन पहले शासन को अवगत कराया था कि राम पथ गमन मार्ग पर बना रोही रेलवे ओवरब्रिज की कांक्रीट टूट गई है. इसका संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी, विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, सचिव पीडब्ल्यूडी और परिवहन प्रमुख सचिव, एमडी राज्य सेतु निगम समेत तमाम अधिकारियों को तलब किया. इसमें व्यापक चर्चा हुई. एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है. इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. 6 और 7 तारीख को इसकी जांच होगी.