ETV Bharat / state

सेवानिवृत्ति के बाद नहीं हुआ भुगतान, अब पत्नी लगा रही कार्यालयों के चक्कर - retire employee pension case in kaushambi

कौशांबी जिले में सालों तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी का बकाया भुगतान आज तक नहीं किया गया. 2018 में कर्मचारी की मौत भी हो गई. वहीं अब सेवानिवृत्त कर्मचारी की पत्नी अपने पोते के साथ पेंशन, सामान्य भविष्य निधि व सामूहिक बीमा आदि की धनराशि के भुगतान के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रही है.

सेवानिवृत्ति के बाद नहीं हुआ भुगतान
सेवानिवृत्ति के बाद नहीं हुआ भुगतान
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:37 PM IST

कौशांबी: जिले में ग्राम विकास अधिकारी के पद में तैनात एक कर्मचारी को सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन, सामान्य भविष्य निधि व सामूहिक बीमा आदि की धनराशि नहीं मिली, जबकि कर्मचारी की मौत भी हो चुकी है. अब भुगतान के लिए मृतक की पत्नी अपने पोते के साथ सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है. मृतक के पोते का आरोप है कि अधिकारियों की ओर से उन्हें केवल आश्वासन मिल रहा है. वहीं जिला विकास अधिकारी के मुताबिक इस मामले में पूरी कार्यवाही की गई है. जल्द ही जल्द पेंशन दिलाई जाएगी.

जानकारी देते जिला विकास अधिकारी.

दरअसल, कौशांबी जिले के मूरतगंज ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कौशल किशोर पांडे तैनात थे. वह 31 मई 1996 को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए. सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने परिवार के साथ फतेहपुर जनपद के खजुहा ब्लॉक के लखना खेड़ा गांव जाकर रहने लगे. इसी बीच वह लगातार अपनी पेंशन के लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के संपर्क करते रहे. तीन महीने बाद कौशल किशोर पांडे को यह जानकारी मिली कि उनकी सर्विस बुक को कर्मचारियों ने अपडेट नहीं किया है, जिससे उनकी पेंशन व अन्य जरूरी भुगतान रोक दिए गए हैं. इसके बाद से वह लगातार भुगतान कराने का प्रयास करते रहे, जहां भी उनकी तैनाती थी वहां जाकर सर्विस बुक को अपडेट भी कराया, लेकिन फिर भी उनकी पेंशन व अन्य भुगतान नहीं हो सका.

2018 में हुई सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत
सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी कौशल किशोर पांडे सामान्य भविष्य निधि, पेंशन व अन्य जरूरी भुगतान के लिए अधिकारियों के पास चक्कर लगाते रहे. इसी बीच 2 फरवरी 2018 को उनकी मौत भी हो गई, लेकिन उनका भुगतान नहीं हो सका.

पति की मौत के बाद पत्नी लगा रही अधिकारियों के चक्कर
कौशल किशोर पांडे की मौत के बाद उनकी पत्नी कलावती पांडे अपने पति की पेंशन और अन्य जरूरी भुगतान के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही हैं. कलावती पांडे का आरोप है कि उन्हें केवल अधिकारियों से आश्वासन मिल रहा है, लेकिन उनका काम नहीं किया जा रहा है. वहीं कलावती पांडे के पोते आकाश पांडे का आरोप है कि वह अपनी दादी को लेकर लगातार अधिकारियों के पास आते रहते हैं और पत्र के माध्यम से उनसे अपने बाबा की पेंशन, सामान्य भविष्य निधि व अन्य जरूरी भुगतान की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों से केवल उन्हें आश्वासन मिल रहा है.

जल्द ही होगा भुगतान
इस मामले में कौशांबी जिले के जिला विकास अधिकारी विजय कुमार के मुताबिक कौशल किशोर पांडे 31 मई 1996 को सेवानिवृत्त हो गए. जब वह सेवानिवृत्त हुए तब कौशांबी जनपद इलाहाबाद जनपद में आता था. किन्हीं कारणों से उनका भुगतान नहीं हो सका है. वहीं उनकी 2018 में मौत भी हो गई है. उनकी मौत के बाद मेरी यहां पर तैनाती हुई है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कर्मचारी के समस्त कागजात तैयार करा दिए हैं और पेंशन के कागजात को सचिवालय भेज दिया है. जल्द ही पेंशन व अन्य जरूरी भुगतान किए जाएंगे.

कौशांबी: जिले में ग्राम विकास अधिकारी के पद में तैनात एक कर्मचारी को सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन, सामान्य भविष्य निधि व सामूहिक बीमा आदि की धनराशि नहीं मिली, जबकि कर्मचारी की मौत भी हो चुकी है. अब भुगतान के लिए मृतक की पत्नी अपने पोते के साथ सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है. मृतक के पोते का आरोप है कि अधिकारियों की ओर से उन्हें केवल आश्वासन मिल रहा है. वहीं जिला विकास अधिकारी के मुताबिक इस मामले में पूरी कार्यवाही की गई है. जल्द ही जल्द पेंशन दिलाई जाएगी.

जानकारी देते जिला विकास अधिकारी.

दरअसल, कौशांबी जिले के मूरतगंज ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कौशल किशोर पांडे तैनात थे. वह 31 मई 1996 को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए. सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने परिवार के साथ फतेहपुर जनपद के खजुहा ब्लॉक के लखना खेड़ा गांव जाकर रहने लगे. इसी बीच वह लगातार अपनी पेंशन के लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के संपर्क करते रहे. तीन महीने बाद कौशल किशोर पांडे को यह जानकारी मिली कि उनकी सर्विस बुक को कर्मचारियों ने अपडेट नहीं किया है, जिससे उनकी पेंशन व अन्य जरूरी भुगतान रोक दिए गए हैं. इसके बाद से वह लगातार भुगतान कराने का प्रयास करते रहे, जहां भी उनकी तैनाती थी वहां जाकर सर्विस बुक को अपडेट भी कराया, लेकिन फिर भी उनकी पेंशन व अन्य भुगतान नहीं हो सका.

2018 में हुई सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत
सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी कौशल किशोर पांडे सामान्य भविष्य निधि, पेंशन व अन्य जरूरी भुगतान के लिए अधिकारियों के पास चक्कर लगाते रहे. इसी बीच 2 फरवरी 2018 को उनकी मौत भी हो गई, लेकिन उनका भुगतान नहीं हो सका.

पति की मौत के बाद पत्नी लगा रही अधिकारियों के चक्कर
कौशल किशोर पांडे की मौत के बाद उनकी पत्नी कलावती पांडे अपने पति की पेंशन और अन्य जरूरी भुगतान के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही हैं. कलावती पांडे का आरोप है कि उन्हें केवल अधिकारियों से आश्वासन मिल रहा है, लेकिन उनका काम नहीं किया जा रहा है. वहीं कलावती पांडे के पोते आकाश पांडे का आरोप है कि वह अपनी दादी को लेकर लगातार अधिकारियों के पास आते रहते हैं और पत्र के माध्यम से उनसे अपने बाबा की पेंशन, सामान्य भविष्य निधि व अन्य जरूरी भुगतान की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों से केवल उन्हें आश्वासन मिल रहा है.

जल्द ही होगा भुगतान
इस मामले में कौशांबी जिले के जिला विकास अधिकारी विजय कुमार के मुताबिक कौशल किशोर पांडे 31 मई 1996 को सेवानिवृत्त हो गए. जब वह सेवानिवृत्त हुए तब कौशांबी जनपद इलाहाबाद जनपद में आता था. किन्हीं कारणों से उनका भुगतान नहीं हो सका है. वहीं उनकी 2018 में मौत भी हो गई है. उनकी मौत के बाद मेरी यहां पर तैनाती हुई है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कर्मचारी के समस्त कागजात तैयार करा दिए हैं और पेंशन के कागजात को सचिवालय भेज दिया है. जल्द ही पेंशन व अन्य जरूरी भुगतान किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.