कौशांबी : जिले में एक रिटायर कोलमाइन कर्मचारी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. शुक्रवार सुबह उसका शव गांव के बाहर खेत के किनारे बरामद किया गया. वृद्ध की हत्या की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. वह रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे.
हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी भी कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : बहन से मिलने आए युवक का कुएं में मिला शव
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव का है मामला
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव की है जहां ओसा गांव के रहने वाले रामदुलारे कोइलरी में केबिल मैन के पद पर तैनात थे. 2017 में वह रिटायर होकर घर वपास आ गए थे. तब से वह खेती-किसानी करते थे. खेत के पास ही झोपड़ी बनाकर रहते थे. बृहस्पतिवार को रामदुलारे ने खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदा था.
परिजनों के मुताबिक उन्होंने ट्रैक्टर एजेंसी में ₹10000 जमा करके ट्रैक्टर फाइनेंस करवाया था. बाकी पैसे देने के लिए ट्रैक्टर एजेंसी से 1 महीने की मोहलत मांगी थी. बृहस्पतिवार को वह रोज की तरह खाना खाकर झोपड़ी में सो रहे थे.
शुक्रवार सुबह जब परिजन गेहूं काटने के लिए खेतों की ओर गये तो उन्होंने राम दुलारे का शव खेत की मेड़ पर पड़ा देखा. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी.
गला घोंटकर की गई हत्या
परिजनों के मुताबिक वृद्ध की हत्या गला घोंटकर की गई. बताया कि जिस समय वह वृद्ध राम दुलारे के शव के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मफलर से उनका गला घोटा गया है. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें : चाकू से गोदकर ट्रक ड्राइवर की हत्या
सूचना पर क्षेत्राधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे
वृद्ध राम दुलारे का शव मिलने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मंझनपुर केजी सिंह मंझनपुर कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना स्थल पर बरामद हुई शराब की कई खाली सीसी
पुलिस के अनुसार वृद्ध रिटायर होने के बाद से ही अपने घर वालों से अलग खेत में झोपड़ी बनाकर अकेले रहता था. स्वयं भोजन भी बनाता था. घटना स्थल पर शराब की कई खाली सीसी भी बरामद हुई है. इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने से पहले मौके पर शराब भी पी गई थी. शराब के नशे में ही किसी ने रिटायर्ड कर्मी की हत्या की.
मंझनपुर सीओ डॉ. केजी सिंह के मुताबिक ओसा गांव में सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी मिली थी. मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे. परिजनों से पूछताछ की गई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.