ETV Bharat / state

बोले राम नरेश पासवान, भाजपा में नहीं हुए बड़े घोटाले, थानेदारों ने 100 रुपये ले लिए हों तो अलग बात - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के कौशांबी आए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान (Ram Naresh Paswan) ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की और उनकी सरकार की उपलब्‍धियां ग‍िनाई. वहीं, इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा क‍ि भाजपा सरकार में बड़े घोटाले नहीं हुए.

एसटी/एससी आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान
एसटी/एससी आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 2:14 PM IST

कौशांबी: यूपी के कौशांबी आए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान (Ram Naresh Paswan) ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की और उनकी सरकार की उपलब्‍धियां ग‍िनाई. वहीं, इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा क‍ि भाजपा सरकार में बड़े घोटाले नहीं हुए. लेकिन थानेदारों ने 100 रुपये ले लिए हों तो अलग बात है. उन्‍होंने कहा क‍ि योगी सरकार ने समाज के लोगों को ही आयोग का अध्यक्ष बनाया है. पिछली सरकार में समाज के लोगों को कोई वरीयता नहीं थी. अनुसूचित समाज का सबसे बड़ा विरोधी दल सपा और बसपा हैं.

सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की गृह जनपद कौशांबी में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान पहुंचे थे, जहां उन्होंने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियां सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति महासम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार में समाज के लोगों को वरीयता नहीं मिलती थी. अनुसूचित समाज का सबसे बड़ा विरोधी दल सपा और बसपा है.

एसटी/एससी आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा सरकार के प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त किया गया. सपा सरकार में बिरादरवाद खूब फला फूला. विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में माफिया हाथी, घोड़ा और फार्च्यूनर में चलता था, अब गुंडे और माफियाओं का एनकाउंटर होता है या फिर वो जेल की सलाखों में होते हैं.

इसे भी पढ़ें - जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने बदला पिता का नाम, जानें क्या रखा अब्बा का नाम

आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में माफियाओं के आशियानों पर बुलडोजर चल रहे हैं. उनकी जमीनों पर गरीबों के लिए मकान बन रहे हैं. आयोग के उपाध्यक्ष से जब मीडिया ने अखिलेश यादव के सरकार बनने के बाद साइकिल सवार की दुर्घटना पर मौत होने पर 5 लाख मुवावजा देने की बात पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने क्यों नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बड़े घोटाले नहीं हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी: यूपी के कौशांबी आए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान (Ram Naresh Paswan) ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की और उनकी सरकार की उपलब्‍धियां ग‍िनाई. वहीं, इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा क‍ि भाजपा सरकार में बड़े घोटाले नहीं हुए. लेकिन थानेदारों ने 100 रुपये ले लिए हों तो अलग बात है. उन्‍होंने कहा क‍ि योगी सरकार ने समाज के लोगों को ही आयोग का अध्यक्ष बनाया है. पिछली सरकार में समाज के लोगों को कोई वरीयता नहीं थी. अनुसूचित समाज का सबसे बड़ा विरोधी दल सपा और बसपा हैं.

सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की गृह जनपद कौशांबी में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान पहुंचे थे, जहां उन्होंने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियां सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति महासम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार में समाज के लोगों को वरीयता नहीं मिलती थी. अनुसूचित समाज का सबसे बड़ा विरोधी दल सपा और बसपा है.

एसटी/एससी आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा सरकार के प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त किया गया. सपा सरकार में बिरादरवाद खूब फला फूला. विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में माफिया हाथी, घोड़ा और फार्च्यूनर में चलता था, अब गुंडे और माफियाओं का एनकाउंटर होता है या फिर वो जेल की सलाखों में होते हैं.

इसे भी पढ़ें - जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने बदला पिता का नाम, जानें क्या रखा अब्बा का नाम

आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में माफियाओं के आशियानों पर बुलडोजर चल रहे हैं. उनकी जमीनों पर गरीबों के लिए मकान बन रहे हैं. आयोग के उपाध्यक्ष से जब मीडिया ने अखिलेश यादव के सरकार बनने के बाद साइकिल सवार की दुर्घटना पर मौत होने पर 5 लाख मुवावजा देने की बात पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने क्यों नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बड़े घोटाले नहीं हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.