कौशांबी : जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के संस्थापक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने गठबंधन उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. सरोज ने राजा भैया के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके लिए राजा भैया ने इंद्रजीत पर 5 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है.
क्या है पूरा मामला
- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व कौशांबी संसदीय सीट से गठबंधन उम्मीदवार हैं इंद्रजीत सरोज
- कुंडा और मूरतगंज में चुनावी जनसभा के दौरान राजा भैया के खिलाफ की थी अभद्र टिम्पणी
- भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया था वायरल
- प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने इंद्रजीत सरोज के कुंडा में दिए बयान को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला किया दर्ज
- मूरतगंज में दिए बयान के खिलाफ कौशांबी प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई
- इससे नाराज राजा भैया ने इंद्रजीत सरोज के खिलाफ ठोका मानहानि का दावा
जिस तरह से राजा भैया के संदर्भ में इंद्रजीत सरोज ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, वह सभ्य समाज के लिए बिल्कुल उचित नहीं है. उनके इस कृत्य के खिलाफ 5 करोड़ के मानहानि का दावा किया गया है. 15 दिन के अंदर उन्हें इसका जवाब देना होगा अन्यथा उनके खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया जाएगा.
-बलबीर सिंह चौहान, प्रदेश सचिव, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी