कौशांबी: जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है, जो बिना डिग्री अस्पताल और क्लिनिक चला रहे हैं. ऐसे झोलाछाप डक्टरों पर शनिवार को स्वस्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा और 5 अस्पतालों को सीज कर दिया. इसके साथ ही 2 अस्पतालों को नोटिस भी दिया गया है.
जिला चिकित्साधिकारी सुष्पेंद्र कुमार के निर्देश पर कड़ा ब्लॉक क्षेत्र में नोडल अधिकारी कुश शर्मा ने झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा चलाए जा रहे क्लिनीक और अस्पतालों पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें उन्होंने 5 अवैध क्लिनीक और अस्पतालों को सील किया. साथ ही 2 डॉक्टरों को नोटिस भी दिया है. स्वस्थ्य विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध अस्पताल संचालको और झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कम्प मचा हुआ है.
डॉक्टर कुश शर्मा ने बताया कि चिकित्साधिकारी के आदेशानुसार डॉक्टर सऊद ने मुझे नोडल बनाया है. यहां कई अवैध अस्पताल चल रहे हैं. जिनको चलाने वालों के पास फार्मासिस्ट की डिग्री है, तो किसी के पास फिजियोथेरेपिस्ट की डिग्री है. कहीं तो किसी के पास कोई डिग्री नहीं है. इनमें से कई कोई कम्पोडरी सीख रहा है और अपना अस्पताल चला रहा है. इन झोलाछाप डॉक्टरों के अस्पतालो में नारकोटिक्स दवाएं मिली हैं.
लेकिन ये प्रतिबंधित दवाएं कहा से इनको मिली है, इसका पता नहीं चल रहा है. 5 अस्पताल सील किए गए हैं और 2 अस्पतालों को नोटिस दिया है. आने वाले समय में पूरे ब्लॉक में प्रयास रहेगा कि सभी झोलाछाप की दुकान बंद कराई जाए. ये अभियान तब तक चलता रहेगा, जब तक स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो जाएगी. सभी आमजनमानस को बताया जा रहा है कि कड़ा अस्पताल पहुंचे, वहां पर निशुल्क सेवा उपलब्ध है. यदि साधन नहीं है तो 108, 102 को कॉल करे. कड़ा अस्पताल में 24 घन्टे डॉक्टर, फार्मासिस्ट और वार्डबॉय उपलब्ध रहते है. वह पर सारी दवाएं, मशीन काफी हद तक उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: अवैध केमिकल फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 45 हजार लीटर केमिकल जब्त