कौशाम्बी में अतीक के करीबी रहे पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई. कौशाम्बी : जिले में गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इसी के तहत माफिया अतीक अहमद के करीबी और पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद सऊद की 19 करोड़ 30 लाख की चल अचल संपत्ति शनिवार को कुर्क की गई. पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ मुनादी कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद सऊद के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
कौशाम्बी में अतीक के करीबी रहे पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई. सऊद पर विभिन्न थानों में कुल 16 मुकदमे दर्ज : संदीपनघाट थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी मोहम्मद सऊद माफिया अतीक अहमद का करीबी रहा है. इसके साथ ही वह सपा से मूरतगंज ब्लॉक प्रमुख भी रहा. लोहरा गांव के माशूक अहमद ने संदीपन घाट सऊद के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मुकदमे में तत्कालीन एसओ ने विवेचना के बाद आरोप सही पाए जाने पर सऊद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद सऊद पर विभिन्न थानों में कुल 16 मुकदमे दर्ज है. इसके बाद पुलिस ने सऊद पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की.
डीएम ने दिया संपत्ति कुर्क करने का निर्देश : पुलिस ने जिलाधिकारी सुजीत कुमार को रिपोर्ट दी कि मोहम्मद सऊद ने 19 करोड़ 30 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है. भय से कोई भी इसके खिलाफ गवाही नहीं देता. जिसके बाद डीएम ने गैंग लीडर मोहम्मद सऊद की संपत्ति कुर्क करने का निर्देश पुलिस को दिया. पुलिस ने शनिवार को मुनादी करवाते हुए सऊद की 19 करोड़ 30 लाख की चल अचल संपत्ति जिसमें (जमीन, भट्ठा, मकान और लग्जरी वाहन शामिल हैं) कुर्क कर नोटिस चस्पा किया है. पुलिस की इस कार्यवाही से माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
कौशाम्बी में अतीक के करीबी रहे पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई. अवैध वसूली, मारपीट, छेड़खानी एवं हत्या की वारदातों को दिया अंजाम: अतीक के करीबी मोहम्मद सऊद ने ब्लाक प्रमुख बनने के बाद रुतबा और पैसा दोनों कमाया. उसने प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीम सराय में भी अपना आवास बना लिया. क्षेत्र में उसका काफी दबदबा हो गया. अवैध वसूली, मारपीट, छेड़खानी एवं हत्या की वारदात को अंजाम देने में उसका नाम सामने आया. वर्ष 1996 में उसके खिलाफ कोखराज थाने में रंगदारी और मारपीट का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद तो जैसे मुकदमों की झड़ी ही लग गई. अकेले कोखराज थाना क्षेत्र में 11 मुकदमे दर्ज हुए. चरवा थाना क्षेत्र में वर्ष 1999 में भी एक मुकदमा दर्ज हुआ. इसके साथ ही एक मुकदमा मुम्बई के साइन थाना में दर्ज है.
यह भी पढ़ें : 50 पुलिसकर्मियों के घेरे में अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव गैंगस्टर कोर्ट में हुआ पेश, व्यापारी का अपहरण कर 10 करोड़ मांगी थी फिरौतीयह भी पढ़ें : दुकानदारों को अधिकारी से पैसा मांगना पड़ा महंगा, अवैध अतिक्रमण बताकर चलवा दिया बुल्डोजर