ETV Bharat / state

कौशांबी में गैंगस्टर के आरोपी की 2 करोड़ 65 लाख की संपत्ति कुर्क - एसपी हेमराज मीना

कौशांबी में प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 2 करोड़ 65 लाख की संपत्ति कुर्क कर दी. आरोपी रघुराज सिंह यादव फर्जी कंपनी खोलकर लोगों से आरडी और एफडी के नाम पर पैसा वसूलता था.

etv bharat
कौशांबी में फर्जी कंपनी चलाने वाले की करोड़ों कि संपत्ति कुर्क
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 5:20 PM IST

कौशांबीः जनपद में सोमवार को प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों पर कार्रवाई की गई. डीएम के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के आरोपी रघुराज सिंह यादव की लगभग 2 करोड़ 65 लाख की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली गई. संपत्ति को कुर्क करने के दौरान एसडीएम सिराथू, कानून गो, हल्का लेखपाल और महेवाघाट एसओ मौजूद रहे.

जानकारी देते एसपी हेमराज मीना.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. जहां सोमवार की शाम मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र (Manjhanpur Kotwali Area) के कोर्रो गांव के रहने वाला रघुराज सिंह यादव पर कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी ने पूर्व में ही गैंगस्टर एक्ट के तहत रघुराज पर कार्रवाई किया था. आरोप है कि रघुराज सिंह यादव अपने साथियों के साथ मिलकर एक फर्जी कंपनी खोली थी. इस कंपनी के जरिए वह लोगों से आरडी और एफडी के नाम से पैसा वसूलता था. जब लोगों ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया तो आरोपी रघुराज उन्हें धमकाने लगा.

डीएम सुजीत कुमार (DM Sujit Kumar) ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद रघुराज की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया. इस दौरान एसडीएम सिराथू और महेवाघाट कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची थी. जहां पर रघुराज द्वारा अर्जित की गई 2 करोड़ 65 लाख रुपये की अवैध चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर सरकारी बोर्ड लगा दिया. साथ ही कुर्क की गई संपत्ति की खरीद फरोख्त पर भी पाबंदी लगा दी है.

यह भी पढ़ें-बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल बैंक लूटा, वारदात का लाइव वीडियो आया सामने

एसपी हेमराज मीना (SP Hemraj Meena) ने बताया कि रघुराज फर्जी कंपनी के जरिये लोगो से पैसे वसूली करता था. जब लोग अपना पैसा मांगते तो उन्हें धमकाया करता था. इस मामले में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें-देवबंद में दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, मरने से पहले दिया बयान आया सामने

कौशांबीः जनपद में सोमवार को प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों पर कार्रवाई की गई. डीएम के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के आरोपी रघुराज सिंह यादव की लगभग 2 करोड़ 65 लाख की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली गई. संपत्ति को कुर्क करने के दौरान एसडीएम सिराथू, कानून गो, हल्का लेखपाल और महेवाघाट एसओ मौजूद रहे.

जानकारी देते एसपी हेमराज मीना.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. जहां सोमवार की शाम मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र (Manjhanpur Kotwali Area) के कोर्रो गांव के रहने वाला रघुराज सिंह यादव पर कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी ने पूर्व में ही गैंगस्टर एक्ट के तहत रघुराज पर कार्रवाई किया था. आरोप है कि रघुराज सिंह यादव अपने साथियों के साथ मिलकर एक फर्जी कंपनी खोली थी. इस कंपनी के जरिए वह लोगों से आरडी और एफडी के नाम से पैसा वसूलता था. जब लोगों ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया तो आरोपी रघुराज उन्हें धमकाने लगा.

डीएम सुजीत कुमार (DM Sujit Kumar) ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद रघुराज की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया. इस दौरान एसडीएम सिराथू और महेवाघाट कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची थी. जहां पर रघुराज द्वारा अर्जित की गई 2 करोड़ 65 लाख रुपये की अवैध चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर सरकारी बोर्ड लगा दिया. साथ ही कुर्क की गई संपत्ति की खरीद फरोख्त पर भी पाबंदी लगा दी है.

यह भी पढ़ें-बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल बैंक लूटा, वारदात का लाइव वीडियो आया सामने

एसपी हेमराज मीना (SP Hemraj Meena) ने बताया कि रघुराज फर्जी कंपनी के जरिये लोगो से पैसे वसूली करता था. जब लोग अपना पैसा मांगते तो उन्हें धमकाया करता था. इस मामले में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें-देवबंद में दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, मरने से पहले दिया बयान आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.