ETV Bharat / state

कौशांबी में 25000 का इनामिया गो-तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार - इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी गो तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

कौशांबी में 25000 का इनामिया गो-तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार
कौशांबी में 25000 का इनामिया गो-तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 5:12 AM IST

कौशांबी: जिले में नेशनल हाईवे 2 स्थित टोल प्लाजा के पास पुलिस और वांछित चल रहे इनामी गोतस्कर अजमेरी के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया. इस दौरान पुलिस ने घायल गो तस्कर को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मुठभेड़ की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गोकशी समेत कई गंभीर मुकदमों में वांछित था.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक
जानिए पूरा मामला

घटना कोखराज कोतवाली के नेशनल हाईवे स्थित सिरोही टोल प्लाजा के पास की है, जहां थाना क्षेत्र के ननमई गांव का रहने वाला अजमेरी गोतस्करी के मुकदमों में कई महीनों के वांछित चल रहा था. पुलिस ने वांछित अभियुक्त अजमेरी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. सोमवार की देर रात कोखराज पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि अजमेरी सिरोही टोल प्लाजा के पास मौजूद है. वह गोतस्करी करने की फिराक में लगा हुआ है. मुखबिर की सूचना पर हरकत में आई कोखराज पुलिस ने टोल प्लाजा के पास पहुंचकर अजमेरी को घेर लिया. पुलिस से घिरता हुआ देख अभियुक्त अजमेरी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गो तस्कर अजमेरी के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें: देर रात राजधानी में तड़तड़ाई गोलियां, मुठभेड़ में 9 बदमाश गिरफ्तार

अभियुक्त पर गो तस्करी के 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए गो तस्कर के ऊपर गोवध अधिनियम के 40 से ज्यादा मुकदमे जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. कई मुकदमों में गो तस्कर अजमेरी वांछित चल रहा था. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में लगी हुई थी. सोमवार की देर रात उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

अभियुक्त के पास से तमंचा और कारतूस बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त अजमेरी के पास से बारह बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए अभियुक्त अजमेरी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामिया के गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे.

कौशांबी: जिले में नेशनल हाईवे 2 स्थित टोल प्लाजा के पास पुलिस और वांछित चल रहे इनामी गोतस्कर अजमेरी के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया. इस दौरान पुलिस ने घायल गो तस्कर को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मुठभेड़ की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गोकशी समेत कई गंभीर मुकदमों में वांछित था.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक
जानिए पूरा मामला

घटना कोखराज कोतवाली के नेशनल हाईवे स्थित सिरोही टोल प्लाजा के पास की है, जहां थाना क्षेत्र के ननमई गांव का रहने वाला अजमेरी गोतस्करी के मुकदमों में कई महीनों के वांछित चल रहा था. पुलिस ने वांछित अभियुक्त अजमेरी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. सोमवार की देर रात कोखराज पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि अजमेरी सिरोही टोल प्लाजा के पास मौजूद है. वह गोतस्करी करने की फिराक में लगा हुआ है. मुखबिर की सूचना पर हरकत में आई कोखराज पुलिस ने टोल प्लाजा के पास पहुंचकर अजमेरी को घेर लिया. पुलिस से घिरता हुआ देख अभियुक्त अजमेरी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गो तस्कर अजमेरी के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें: देर रात राजधानी में तड़तड़ाई गोलियां, मुठभेड़ में 9 बदमाश गिरफ्तार

अभियुक्त पर गो तस्करी के 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए गो तस्कर के ऊपर गोवध अधिनियम के 40 से ज्यादा मुकदमे जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. कई मुकदमों में गो तस्कर अजमेरी वांछित चल रहा था. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में लगी हुई थी. सोमवार की देर रात उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

अभियुक्त के पास से तमंचा और कारतूस बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त अजमेरी के पास से बारह बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए अभियुक्त अजमेरी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामिया के गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.