कौशांबीः जिला जेल में बंद कैदियों ने अपनी बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार में कभी न खत्म होने वाला पौधा दिया. भाई के हाथों से पौधे के रूप में मिले उपहार को पाकर बहनें खुश दिख रहीं थीं. महिलाओं ने इस अनूठी मिसाल को सराहा और इन पौधों को भाई की यादगार बताया.
जेल में महिलाओं की भीड़
रक्षाबंधन के दिन कौशाम्बी जिला जेल में महिलाओं की काफी भीड़ रही. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए काफी उत्सुक दिख रहीं थी. जेल के अंदर पहुंचकर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर तिलक लगाया. इसके बदले में भाइयों ने उपहार के तौर पर अपनी बहनों को पौधा दिया. पौधा देने के बाद कैदियों ने अपनी बहनों से पौधा लगाने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की अपील की.
गिफ्ट बहनों को हमेशा याद रहेगा
राखी बांधने के बदले में जेल में बंद बंदियों के हाथों बहनों को पौधे दिलवाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया है. रक्षाबंधन के दिन बहनों को भेंट स्वरूप पौधा देकर हरियाली को बनाए रखने का भी संकल्प लिया गया. महिलाएं अपने भाइयों के द्वारा दिए गए उपहार को संभाल कर रखती हैं. इसीलिए वह इन पौधों को अपने घर में लगाएंगी, जिससे पर्यावरण को हरा-भरा बनेगा.
बीएस मुकुंद, जेल अधीक्षक