ETV Bharat / state

चुनाव की तर्ज पर कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी, पुलिसकर्मियों को दी ट्रेनिंग

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 7:59 PM IST

कोरोना महामारी के बीच देशवासियों को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है. यूपी के कौशांबी जिले में चुनाव की तर्ज पर कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई.

पुलिसकर्मियों को दी  गई  ट्रेनिंग.
पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग.

कौशांबी: कोरोना महामारी के कहर के बीच देशवासियों को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए देश में बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है. कौशांबी जिले में चुनाव की तर्ज पर कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी है.

पुलिसकर्मियों को दी  गई  ट्रेनिंग.
पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग.

वैक्सीनेशन के लिए बनाये जाएंगे बूथ
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. वैक्सीनेशन के लिए चुनाव की तर्ज पर बूथ बनाए जाएंगे. हर वैक्सीनेशन बूथ पर 3 कमरे होंगे. पहला वेटिंग रूम, दूसरा वैक्सीनेशन रूम और तीसरा ऑब्जर्वेशन रूम होगा. पुलिस लोगों के कागज चेक करेगी. इसके बाद ही उन्हें बूथ में प्रवेश मिलेगा.

डाटा पोर्टल पर होगा अपलोड
कोरोना वैक्सीन को लेकर देशभर में हो रहे राजनीतिक बयानबाजी ने आलाधिकारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिले में वैक्सीन लगाने का कार्य चुनाव की तर्ज पर करने की तैयारी है. प्रशासनिक अधिकारी वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियों में जुटे है. वैक्सीनेशन के लिए सभी चुनावी बूथों पर टीकाकरण केंद्र तैयार किए जाएंगे. एक बूथ के लिए कम से कम तीन कमरों की व्यवस्था करनी होगी. वैक्सीन लगने से पहले सभी पात्रों का डाटा पोर्टल पर अपलोड होगा. मोबाइल पर एक दिन पहले सूचना जाएगी. चयनित लोगों को तय समय पर पहुंचना होगा. हर टीकाकरण केंद्र पर 2- 2 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. टीकाकरण कक्ष के बाहर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्गा भाभी सभागार में पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी. पुलिसकर्मियों को बताया गया कि वैक्सीनेशन करने के दौरान कैसे काम करना है.

नियुक्त होंगे जोनल और सेक्टर अधिकारी
पुलिस ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चुनाव की तर्ज पर सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी की तैनाती करने की तैयारी की है. बूथ पर कोई समस्या आने पर उसे सुलझाने की जिम्मेदारी सेक्टर अधिकारी और जोनल अधिकारी की होगी. इसके लिए पुलिस ने पूरे जिले को 27 सेक्टर और 9 ज़ोन में बांटा है.

वैक्सीनेशन के दौरान भ्रमण करते रहेंगे अधिकारी
कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान सेक्टर अधिकारी और जोनल अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे. इसके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी.

कौशांबी: कोरोना महामारी के कहर के बीच देशवासियों को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए देश में बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है. कौशांबी जिले में चुनाव की तर्ज पर कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी है.

पुलिसकर्मियों को दी  गई  ट्रेनिंग.
पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग.

वैक्सीनेशन के लिए बनाये जाएंगे बूथ
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. वैक्सीनेशन के लिए चुनाव की तर्ज पर बूथ बनाए जाएंगे. हर वैक्सीनेशन बूथ पर 3 कमरे होंगे. पहला वेटिंग रूम, दूसरा वैक्सीनेशन रूम और तीसरा ऑब्जर्वेशन रूम होगा. पुलिस लोगों के कागज चेक करेगी. इसके बाद ही उन्हें बूथ में प्रवेश मिलेगा.

डाटा पोर्टल पर होगा अपलोड
कोरोना वैक्सीन को लेकर देशभर में हो रहे राजनीतिक बयानबाजी ने आलाधिकारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिले में वैक्सीन लगाने का कार्य चुनाव की तर्ज पर करने की तैयारी है. प्रशासनिक अधिकारी वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियों में जुटे है. वैक्सीनेशन के लिए सभी चुनावी बूथों पर टीकाकरण केंद्र तैयार किए जाएंगे. एक बूथ के लिए कम से कम तीन कमरों की व्यवस्था करनी होगी. वैक्सीन लगने से पहले सभी पात्रों का डाटा पोर्टल पर अपलोड होगा. मोबाइल पर एक दिन पहले सूचना जाएगी. चयनित लोगों को तय समय पर पहुंचना होगा. हर टीकाकरण केंद्र पर 2- 2 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. टीकाकरण कक्ष के बाहर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्गा भाभी सभागार में पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी. पुलिसकर्मियों को बताया गया कि वैक्सीनेशन करने के दौरान कैसे काम करना है.

नियुक्त होंगे जोनल और सेक्टर अधिकारी
पुलिस ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चुनाव की तर्ज पर सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी की तैनाती करने की तैयारी की है. बूथ पर कोई समस्या आने पर उसे सुलझाने की जिम्मेदारी सेक्टर अधिकारी और जोनल अधिकारी की होगी. इसके लिए पुलिस ने पूरे जिले को 27 सेक्टर और 9 ज़ोन में बांटा है.

वैक्सीनेशन के दौरान भ्रमण करते रहेंगे अधिकारी
कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान सेक्टर अधिकारी और जोनल अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे. इसके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.