ETV Bharat / state

सीएम योगी की जनसभा में बिना मास्क के नजर आए पुलिसकर्मी, कहा प्रदेश में नही है कोई खतरा.. - कौशाम्बी लेटेस्ट न्यूज

कौशाम्बी में सीएम योगी की जनसभा में पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. ओमीक्रोन के खतरे के बावजूद जनसभा की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों ने कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन किया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी बिना मास्क के ड्यूटी करते नजर आए.

सीएम योगी की जनसभा में बिना मास्क के नजर आए पुलिसकर्मी
सीएम योगी की जनसभा में बिना मास्क के नजर आए पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 7:48 PM IST

कौशाम्बी: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को कौशांबी जिले के दौरे पर थे. यहां सीएम ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान ओमीक्रोन के खतरे के बावजूद जनसभा की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों ने कोविड गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन किया. सुरक्षा में लगे अधिकतर पुलिसकर्मी बिना मास्क के ड्यूटी करते नजर आए. इस दौरान जब ईटीवी भारत ने उनसे मास्क न लगाने का कारण पूछा तो उन्होंने प्रदेश में ओमीक्रोन का खतरा न होने की बात कहकर अपना बचाव किया. वहीं एक पुलिसकर्मी ने मास्क काला होने की दुहाई दी.


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा की तरफ से निकाली गई जन विश्वास यात्रा में शामिल होने के लिए कौशांबी पहुंचे थे. जहां उन्होंने मंझनपुर के डायट मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की व्यवस्था भी चाक-चौबंद थी. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी साफ नजर आई.

पुलिसकर्मियों से बातचीत करते हुए

यह भी पढ़ें- शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा पंचतत्व में विलीन, बैकुंठ धाम में परिजनों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई..

सुरक्षा में लगे अधिकतर पुलिसकर्मी बिना मास्क के नजर आए. साथ ही जनसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ तमाम आम नागरिक भी बिना मास्क के नजर आए. पुलिसकर्मी खुद नियमों का उल्लंघन करेंगे तो आम जनता से इसका पालन कैसे कराएंगे ? ईटीवी भारत के इस सवाल के जवाब में पुलिसकर्मी ने कहा कि वो अभी चालान नहीं कर रहे हैं. वहीं इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने काला रंग का मास्क होने की बात कहकर अपना बचाव किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशाम्बी: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को कौशांबी जिले के दौरे पर थे. यहां सीएम ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान ओमीक्रोन के खतरे के बावजूद जनसभा की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों ने कोविड गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन किया. सुरक्षा में लगे अधिकतर पुलिसकर्मी बिना मास्क के ड्यूटी करते नजर आए. इस दौरान जब ईटीवी भारत ने उनसे मास्क न लगाने का कारण पूछा तो उन्होंने प्रदेश में ओमीक्रोन का खतरा न होने की बात कहकर अपना बचाव किया. वहीं एक पुलिसकर्मी ने मास्क काला होने की दुहाई दी.


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा की तरफ से निकाली गई जन विश्वास यात्रा में शामिल होने के लिए कौशांबी पहुंचे थे. जहां उन्होंने मंझनपुर के डायट मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की व्यवस्था भी चाक-चौबंद थी. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी साफ नजर आई.

पुलिसकर्मियों से बातचीत करते हुए

यह भी पढ़ें- शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा पंचतत्व में विलीन, बैकुंठ धाम में परिजनों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई..

सुरक्षा में लगे अधिकतर पुलिसकर्मी बिना मास्क के नजर आए. साथ ही जनसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ तमाम आम नागरिक भी बिना मास्क के नजर आए. पुलिसकर्मी खुद नियमों का उल्लंघन करेंगे तो आम जनता से इसका पालन कैसे कराएंगे ? ईटीवी भारत के इस सवाल के जवाब में पुलिसकर्मी ने कहा कि वो अभी चालान नहीं कर रहे हैं. वहीं इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने काला रंग का मास्क होने की बात कहकर अपना बचाव किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.