कौशांबीः जिले में मस्जिद से रात को लाउडस्पीकर उतरवाने गए पुलिस वालों पर मस्जिद में जूता पहनकर घुसने का आरोप लगा है. आरोप है कि जब युवक ने इसका विरोध किया तो मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया और चौकी ले गए. इसके बाद युवक की जमकर पिटाई की. इसके बाद चौकी से ही उसको छोड़ दिया गया. युवक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कौशांबी से करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है.
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव की है. गांव के जुनैद का कहना है कि मस्जिद में लाउडस्पीकर से धीमी आवाज में अजान दी जाती थी. इसकी जानकारी भरवारी चौकी पुलिस को हुई तो बुधवार की रात वह दरवेशपुर गांव स्थित मस्जिद पहुंच गए. पुलिस ने मस्जिद के अंदर लगे लाउडस्पीकर को खोलकर अपनी सरकारी जीप में रख लिया.
वहां पर मौजूद लोगों ने सिपाहियों पर मस्जिद में जूते पहनकर जाने का आरोप लगाकर विरोध किया. इस बात से नाराज पुलिस वालों ने मौके पर मौजूद जुनैद बाबू को हिरासत में ले लिया और चौकी ले गए. आरोप है कि चौकी में जुनैद के साथ मारपीट की गई. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जुनैद के परिजनों ने एसपी दफ्तर में पहुंचकर पुलिस वालों की शिकायत की. इस बारे में पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच करवाई जा रही है. साथ ही उन्होंने कार्रवाई की बात कही.