कौशांबीः कहावत है कि जाके राखो साइयां मार सके ना कोई. शनिवार को जिले में यह कहावत एक मासूम ने चरितार्थ कर दिखायी है. एक मासूम अपनी मां को ढूंढते समय कुएं में गिर गई. कुआं से कलेक्ट्रेट में तैनात गार्ड को मासूम के रोने की आवाज सुनाई दी. गार्ड ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची को कुएं से बाहर निकाला. बच्ची के कुएं में गिरने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे. जिसके बाद थाने पर बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया है.
मां को ढूंढने निकली थी तनवी
मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के पास का है. जहां घना का पुरवा गांव की रहने वाले राकेश पटेल मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. शनिवार को राकेश की पत्नी कृष्णा देवी अपनी ढाई साल की मासूम तनवी को नहला धुलाकर घास लेने गई थी. कृष्णा कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे खेत मे घास काट रही थी. तभी तनवी मां को ढूंढने खेत की तरफ पहुंच गई.
गार्ड को सुनाई दी बच्ची के रोने की आवाज
मां को ढूंढते-ढूंढते तनवी खेत के पास मौजूद कुएं में गिर गई. मां को इस बात की भनक तक नहीं लगी. मां घास काटने के बाद घर चली आई. तभी अचानक कलेक्ट्रेट में तैनात गार्ड खेतों की तरफ गया था. गार्ड को कुए से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद सिपाही ने बच्ची की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मंझनपुर थाने में तैनात चौकी इंचार्ज इंद्र कांत यादव मौके पर पहुंचे और सिपाहियों की मदद से बच्ची को बाहर निकाला.
पुलिस बच्ची को लेकर पहुंची थाना
पुलिस बच्ची को कुएं से बाहर निकालने के बाद थाने लेकर पहुंची. कुएं में गिरने की वजह से बच्ची के कपड़े भीग गए थे. चौकी इंचार्ज ने मानवता दिखाते हुए बच्ची को नए कपड़े दिलाये. जिसके बाद महिला सिपाहियों ने उसके कपड़े बदले.
कुए में सरिया के सहारे लटकी थी मासूम
पुलिस के मुताबिक जब वह मासूम को निकालने कुएं के पास पहुंची तो उसने देखा कि मासूम कुएं के अंदर निकले एक सरिया को पकड़ कर लटक रही थी. जिसके कारण वह कुएं में डूबने से बच गई. इस प्रकार मासूम की जान बच गई.
मासूम को पुलिस ने मां को सौपा
बच्ची के कुएं में गिरने की सूचना जैसे ही उसकी मां कृष्णा देवी को लगी तो वह मौके पर पहुंची. तभी लोगों ने उसे बताया कि पुलिस तनवी को अपने साथ थाने लेकर गई है. कृष्णा थाने में पहुंची और बच्ची को पाकर रोने लगी. पुलिस ने लिखा-पढ़ी करने के बाद तनवी को उसकी मां कृष्णा देवी को सौंप दिया है.