कौशांबी: जिले में दो दिन पहले बहुजन मुक्ति पार्टी ने सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. इसमें उपद्रवियों ने सड़क जाम और रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किया था. जिस पर पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
तीन अलग-अलग थानों में चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं. मुकदमा दर्ज करने के बाद अब पुलिस उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मौके से 12 प्रद्रशनकारियों को भेजा गया था जेल
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बुधवार को भारत बंद के आवाह्न पर विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उनसे भी बदसलूकी की गई. इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. मौके से ही 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
इन थानों में दर्ज किए गए मुकदमें
कौशांबी जिले कोखराज थाना में 36 नामजद सहित लगभग 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि पिपरी थानाध्यक्ष अतुल कुमार की तहरीर पर आठ नामजद सहित 90 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया. वहीं कोखराज थाने में एसआई अमिताभ सिंह की तहरीर पर 10 नामजद और 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी तरह एसएसआई राजेश सिंह की तहरीर पर सराय अकिल थाने में 18 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- डीजीपी ओपी सिंह का कार्यकाल आज होगा पूरा, पहले सलामी, फिर विंटेज कार में होगी विदाई