कौशांबी: जिले में 4 दिन पहले हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक वृद्ध की हत्या सिंचाई के पैसों के लिए की गई थी. वृद्ध ने सिंचाई के पैसे मांगे थे जिससे नाराज व्यक्ति ने वृद्ध की सिर कुचल कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस हत्या को लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट गांव में 4 दिन पहले वृद्ध नलकूप मालिक इन्द्रनारायण पांडेय की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. इन्द्रनारायण की हत्या महज सिंचाई के 13 सौ रुपए को लेकर हुई. पुलिस के मुताबिक गांव के ही कृष्णकांत मिश्रा और जगदीश पासी ने वृद्ध नलकूप मालिक की सिर पर पत्थर से वार कर हत्या की थी. इंद्र नारायण पांडेय के नलकूप से कृष्ण कांत मिश्रा ने सिंचाई की थी और सिंचाई के 13 सौ रुपये उधार पड़े हुए थे. इसके लिए इंद्र नारायण पांडेय अक्सर लोगों के सामने कृष्णकांत से पैसे की मांगा करता था.
आरोपी कृष्ण कांत ने बताया कि मृतक उधारी के पैसे के बारे में लोगों से बता कर उसकी बदनामी करता था. इससे तंग आकर कृष्णकांत ने वृद्ध की हत्या की साजिश रच डाली. गांव के ही जगदीश के साथ मिलकर पहले तो शराब पिलाई और इसके बाद सिर कुचल कर हत्या कर दी.
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 4 दिन पहले वृद्ध की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग सिंचाई के 13 सौ रुपये मांगने पर वृद्ध की हत्या कर दी थी.