कौशांबीः जिले में पुलिस ने किसान की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. वहीं, मामले में फरार चल रहे चार बेखौफ बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायलय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कौशांबी थाना क्षेत्र के बरामबरी गांव में 17 फरवरी की रात 5 शातिर बदमाशों ने लूट के इरादे से गांंव मे धावा बोल दिया था. गांव के बाहर खेतों की रखवाली कर रहे किसान शिव कुमार ने बदमाशों को जाते हुए देखा तो वह टॉर्च मारकर बदमाशों से पूछताछ करने लगा, जिससे बदमाश नाराज हो गए. बदमाशों ने किसान को जमकर मार-पीटा और इसके बाद उसके घर पर जाकर परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
बदमाश ने 10 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवर और एक मोबाइल फोन लूटकर ले गए थे. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था. लिहाजा पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमें बनाकर तफ्तीश में जुट गई थी. अभी अचानक लुटा गए मोबाइल फोन स्विच ऑन हुआ. पुलिस मोबाइल के जरिए गिरफ्तार हुए बदमाश गोविंद तक पहुंच गयी. पुलिस ने गोविंद से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर किया. उसने गैंग के चार अन्य लोगों के नाम बताए हैं. हालांकि चारों आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पुलिस अधीक्षक ने सभी आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया है.
आपको बता दें कि बरामबरी गांव के रहने वाले शिवकुमार खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. मृतक के भाई राकेश कुमार के मुताबिक रोज की तरह बीते शुक्रवार को भी शिवकुमार खेतों की रखवाली के लिए गए थे. इस दौरान देर रात अज्ञात बदमाशों ने शिवकुमार की जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद घायल शिवकुमार को बदमाशों ने पेड़ में बांधकर खरपतवार से ढक दिया और उसके बाद उसके घर पहुंचे थे. घर में दरवाजा खुला हुआ था. बदमाशो ने अंदर जाकर मृतक शिवकुमार की पत्नी सुन्दरकली से अवैध तमंचा के बल पर 10 हजार रुपये, सोने-चंदी के गहने और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.
बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद परिजन खेत पहुंचे तो शिवकुमार वहां नहीं दिखाई दिया. खोजबीन के बाद परिजनों ने देखा कि घायल अवस्था शिवकुमार को पेड़ से बंधा गया था. परिजन उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल लाते समय रास्ते मे किसान की मौत हो गई. किसान की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतक किसान के भाई राकेश के मुताबिक उन लोगों ने जो भी तहरीर पहले दी थी पुलिस ने उसे बदला दिया. पुलिस ने हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन लूटपाट का जिक्र मुकदमा में नहीं किया गया है.
पढ़ेंः Video Viral: बेटे ने मां पर डीजल से छिड़ककर की आग लगाने की कोशिश