कौशांबी: जिले में बेखौफ बदमाशों ने रविवार को एक किशोर का अपहरण कर लिया था. अपहरण की सूचना पर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की मदद करने के आरोप में बोलेरो सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने देर रात किशोर सहित अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें पूरा मामला-
- जानकारी के मुताबिक चाकघाट रीवा के रहने वाले एक युवक की बहन को एक किशोर लेकर फरार हो गया था.
- जिसके बाद युवक और उसके साथी किशोर की तलाश कर रहे थे.
- तलाश के दौरान पता चला था कि किशोर अपनी मौसी के लड़के के पास है.
- जिसके बाद युवक और उसके साथी किशोर के पास पूछताक्ष के लिए पहुंचे थे.
- इस दौरान उन्होंने किशोर का अपहरण कर लिया.
- अपहरण की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो सवार अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया.
- पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से पूछताक्ष की तो उनके द्वारा बताए गए ठिकाने पर छापेमारी कर किशोर को सही सलामत बरामद कर लिया गया.
- पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
रविवार को कुछ युवकों ने एक किशोर के अपहरण की सूचना 112 पुलिस को दी तो पुलिस हरकत में आई और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से किशोर को सकुशल बरामद कर लिया गया. आरोपियों को थाने में लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि रीवा में एक लड़की के भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज है, जिस मामले में आरोपी किशोर से पूछताछ करने आए थे. इस पूरे मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.
-अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक