कौशांबी: जिले की पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने एक परीक्षा केंद्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों लोगों के पास से इंटरमीडिएट की कॉपी बरामद की गई है. यह तीनों बोर्ड परीक्षा के दौरान कॉपियों को बाहर लिखकर बंडल में मिलाने का प्रयास कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पहुंची एसटीएफ और पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
पढ़ें पूरा मामला
बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स प्रयागराज और पिपरी पुलिस को सूचना मिली थी कि चिल्ला मुंजप्त गांव के पास कुछ लोग बाइक पर बोर्ड की कॉपियों के साथ मौजूद हैं, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवार लोगों को रोककर पूछताछ शुरू की और उनकी तलाशी ली.
तलाशी के दौरान टीम ने युवक के पास से इंटरमीडिएट अंग्रेजी की लिखी हुई 31 कापियां बरामद की. यह लोग कॉपियों को बाहर लिखकर सेंटर के बाहर ही बंडल में मिलाने के लिए तैयारी कर रहे थे. इसके बाद एसटीएफ ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पिपरी पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.
पिपरी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने 31 कॉपियों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. यह तीनों सेंटर के बाहर लिखी कॉपियों को सेंटर के बाहर ही बंडल में मिलाने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद इन तीनों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
- अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक