ETV Bharat / state

गंगा स्नान करने जा रहे बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 21 लोग घायल - कौशांबी हादसा

कौशांबी में गंगा स्नान करने जा रहे बारातियों से भरी पिकअप पलट गई. हादसे में 21 लोग घायल हो गए. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी
पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी
author img

By

Published : May 24, 2021, 4:36 PM IST

कौशांबी: जिले में बारातियों से भरी एक पिकअप अचानक पलट गई. पिकअप के पलटने से कई बाराती गंभीर रूप से घयाल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने पिकअप पलटने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बारातियों से भरी पिकअप पलटी.
सौराई बुजुर्ग गांव के पास हुआ हादसा

घटना कड़ाधाम कोतवाली के सौराई बुजुर्ग गांव के पास की है. यहां सैनी कोतवाली क्षेत्र के टांडा भैरवा गांव के रहने वाले प्रकाश कोरी के लड़के बबलू की शादी सौराई बुजुर्ग गांव के रहने वाले राजाराम की लड़की के साथ तय हुई. प्रकाश लड़के की शादी के लिए रविवार को बारात लेकर सौराई गांव पहुंचा. सोमवार सुबह कुलदीप और पिंटू कुछ अन्य बारातियों के साथ पिकअप से गंगा स्नान करने कड़ाघाम जा रहे थे. जैसे ही बारातियों से भरी पिकअप सौरई बुजुर्ग गांव के बाहर निकली तभी वह तेज रफ्तार होने की वजह से पलट गई. पिकअप पलटने से उसमें सवार 21 लोग घायल हो गए. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- पैरोल पर जाने से दो कैदियों ने किया इनकार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

पिकअप में 25 लोग सवार होकर कड़ाधाम गंगा घाट स्नान करने के लिए जा रहे थे. तभी अचानक ढाल पर तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे 21 लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से कड़ा के सीएससी में भर्ती कराया गया. दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

-डॉ. असलम, चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी

कौशांबी: जिले में बारातियों से भरी एक पिकअप अचानक पलट गई. पिकअप के पलटने से कई बाराती गंभीर रूप से घयाल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने पिकअप पलटने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बारातियों से भरी पिकअप पलटी.
सौराई बुजुर्ग गांव के पास हुआ हादसा

घटना कड़ाधाम कोतवाली के सौराई बुजुर्ग गांव के पास की है. यहां सैनी कोतवाली क्षेत्र के टांडा भैरवा गांव के रहने वाले प्रकाश कोरी के लड़के बबलू की शादी सौराई बुजुर्ग गांव के रहने वाले राजाराम की लड़की के साथ तय हुई. प्रकाश लड़के की शादी के लिए रविवार को बारात लेकर सौराई गांव पहुंचा. सोमवार सुबह कुलदीप और पिंटू कुछ अन्य बारातियों के साथ पिकअप से गंगा स्नान करने कड़ाघाम जा रहे थे. जैसे ही बारातियों से भरी पिकअप सौरई बुजुर्ग गांव के बाहर निकली तभी वह तेज रफ्तार होने की वजह से पलट गई. पिकअप पलटने से उसमें सवार 21 लोग घायल हो गए. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- पैरोल पर जाने से दो कैदियों ने किया इनकार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

पिकअप में 25 लोग सवार होकर कड़ाधाम गंगा घाट स्नान करने के लिए जा रहे थे. तभी अचानक ढाल पर तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे 21 लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से कड़ा के सीएससी में भर्ती कराया गया. दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

-डॉ. असलम, चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.