कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है. लोग रविवार को अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिला मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. सुबह से ही पुलिस के जवान जगह-जगह मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं. जो भी लोग सड़कों पर मिल रहे हैं, उन्हें समझा-बुझाकर घर वापस भेजा जा रहा है. लोग कोरोना वायरस को लेकर काफी सजग भी दिख रहे हैं.
प्रधानमंत्री की अपील का दिख रहा असर
प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू की अपील के बाद लोग पुरजोर समर्थन कर अपने घरों पर ही हैं. आम दिनों में गुलजार रहने वाला कौशांबी जिले का जिला मुख्यालय मंझनपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिला मुख्यालय समेत जिले की सभी बाजारें बंद कर दी गई हैं. इसी के साथ ही जिला प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखाई दे रहा है.
घरों पर लोग कैद
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का एलान किया था, जिसके बाद लोग इसका समर्थन करते हुए अपने घरों पर ही कैद हैं. लोगों की जनता कर्फ्यू के समर्थन को देखते हुए अब उम्मीद जताई जा रही है कि देश कोरोना जैसी महामारी से बच सकेगा.