कौशांबी: जिले में इस बार ईद लॉकडाउन के दौरान मनायी जा रही है. प्रशासन की गाइडलाइंस के मुताबिक मुस्लिम समुदाय ने घर से ही ईद उल फितर की नमाज अदा की. जिले में सुबह से ही डीएम और एसपी शहर का दौरा कर जायजा लेते रहे. हर मस्जिद के बाहर पुलिस के जवान मौजूद हैं. वहीं लोगों ने फोन और मैसेज के जरिए अपनों को ईद की मुबारकबाद दी.
लॉकडाउन की वजह से ईद फीकी दिखी
इस साल लॉकडाउन की वजह से मस्जिद और ईदगाह सूनी पड़ी रही. ईद उल फितर के मौके पर हर साल मुस्लिम समुदाय नमाज अदा कर एक-दूसरे से गले मिलते थे, लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लोग गले नहीं मिल सके. कोरोना की वजह से घरों में मीठे पकवान तैयार कर एक दूसरे को खिलाने की पुरानी परंपरा पर भी ब्रेक लगा.
हालांकि इस बार लोग फोन और मैसेज के जरिए एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. वहीं जनपद भर के मस्जिदों और गांव के बाहर नजर रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है. डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसपी अभिनंदन जगह-जगह दौरा कर नजर बनाए हुए हैं.