ETV Bharat / state

कौशाम्बी में ओवरलोड वाहनों ने बिगाड़ी सड़कों की सेहत

क्षमता से अधिक भार से लदे बड़े वाहन सड़कों की हालत खराब कर रहे हैं. बिना रोक-टोक संचालित ओवरलोड वाहनों ने सड़कों की हालत खराब कर दी है. अयोध्या को चित्रकूट जिले से जोड़ने वाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे दिखाई पड़ रहे हैं. लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

खराब पड़ी सड़क
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 9:41 PM IST

कौशाम्बी :जिले में सड़कों की सेहत पर ओवरलोडिंग भारी पड़ने लगी है. ताजा तस्वीर जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर की है, जहां ओवरलोड मोरंग लदी गाड़ियों ने राम पथगमन हाईवे को कई जगह खराब कर दिया है. खराब सड़क की सेहत को सुधारने आये हाईवे अथॉरिटी के इंजीनियर इस बात को स्वीकार करते हैं कि महेवाघाट से कोखराज तक सड़कों की सेहत का सबसे बड़ा दुश्मन ओवरलोड वाहन हैं. हालांकि ओवरलोडिंग के मामले पर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ओवरलोड वाहनों ने बिगाड़ी सड़क की हालत.

यह मार्ग कौशाम्बी जिले से होकर अयोध्या से चित्रकूट जिले को जोड़ने वाला भगवान श्रीराम का पथ गमन मार्ग यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस मार्ग की चमचमाती सड़क बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीचती है, लेकिन इसी रामपथ गमन मार्ग की सबसे स्याह और खराबतस्वीर कोखराज से महेवाघाट मार्ग पर दिखाई पड़ती है. यहां सड़क की सेहत से बालू के अवैध खदानमालिक ओवर लोड ट्रकों कासंचालनकर खिलवाड़ कर रहे हैं.

इतना ही नहीं दिन प्रति दिन बद से बदतर होती सड़कों के रख-रखाव और सुरक्षा के जिम्मेदार खनन और परिवहन विभाग के सरकारी अफसर सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं. नतीजा यह है कि रामपथ गमन मार्ग की हालत अब आईसीयू में जाने लायक हो गई है. जब इस बारे में हमने खनन और परिवहन अधिकारियों के बात करने को कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

undefined

सड़कों की ऐसी हालत पर हाईवे अथारटी के इंजीनियर एन दूबे का कहना है कि ओवर लोडिंग वाहनों के चलते सड़कों की लाइफ आधी होती जा रही है. ओवरलोडिंग पहले कुछ कंट्रोल जरूर हुई थी, लेकिन इस समय जनपद में ओवरलोडिंग कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रही है. जिसके चलते सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. प्रशासन से मिलकरओवर लोड चल रहेवाहनों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. जल्दी ही समस्या का निदान कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया की सड़कों की हालत जल्दी सही कर दी जाएगी.

भगवान राम के वनवास के रामपथ गमन मार्ग को भले ही बालू के ओवरलोड ट्रकों ने खराब करनेका सिलसिला लगातार जारी रखा है, लेकिन सड़क की सेहत के रखवाले अधिकारी अपने दफ्तरों में ही बैठ कर कागजी कोरम पूरा कर सरकार की नीतियों परपलीता लगाने में जुटे हैं. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि इन लापरवाह अफसरों की करनी का खामियाजायोगी सरकार को लोकसभाा चुनाव में भुगतना पडे़ तो कोई हैरानी की बात न होगी.

undefined

कौशाम्बी :जिले में सड़कों की सेहत पर ओवरलोडिंग भारी पड़ने लगी है. ताजा तस्वीर जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर की है, जहां ओवरलोड मोरंग लदी गाड़ियों ने राम पथगमन हाईवे को कई जगह खराब कर दिया है. खराब सड़क की सेहत को सुधारने आये हाईवे अथॉरिटी के इंजीनियर इस बात को स्वीकार करते हैं कि महेवाघाट से कोखराज तक सड़कों की सेहत का सबसे बड़ा दुश्मन ओवरलोड वाहन हैं. हालांकि ओवरलोडिंग के मामले पर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ओवरलोड वाहनों ने बिगाड़ी सड़क की हालत.

यह मार्ग कौशाम्बी जिले से होकर अयोध्या से चित्रकूट जिले को जोड़ने वाला भगवान श्रीराम का पथ गमन मार्ग यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस मार्ग की चमचमाती सड़क बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीचती है, लेकिन इसी रामपथ गमन मार्ग की सबसे स्याह और खराबतस्वीर कोखराज से महेवाघाट मार्ग पर दिखाई पड़ती है. यहां सड़क की सेहत से बालू के अवैध खदानमालिक ओवर लोड ट्रकों कासंचालनकर खिलवाड़ कर रहे हैं.

इतना ही नहीं दिन प्रति दिन बद से बदतर होती सड़कों के रख-रखाव और सुरक्षा के जिम्मेदार खनन और परिवहन विभाग के सरकारी अफसर सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं. नतीजा यह है कि रामपथ गमन मार्ग की हालत अब आईसीयू में जाने लायक हो गई है. जब इस बारे में हमने खनन और परिवहन अधिकारियों के बात करने को कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

undefined

सड़कों की ऐसी हालत पर हाईवे अथारटी के इंजीनियर एन दूबे का कहना है कि ओवर लोडिंग वाहनों के चलते सड़कों की लाइफ आधी होती जा रही है. ओवरलोडिंग पहले कुछ कंट्रोल जरूर हुई थी, लेकिन इस समय जनपद में ओवरलोडिंग कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रही है. जिसके चलते सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. प्रशासन से मिलकरओवर लोड चल रहेवाहनों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. जल्दी ही समस्या का निदान कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया की सड़कों की हालत जल्दी सही कर दी जाएगी.

भगवान राम के वनवास के रामपथ गमन मार्ग को भले ही बालू के ओवरलोड ट्रकों ने खराब करनेका सिलसिला लगातार जारी रखा है, लेकिन सड़क की सेहत के रखवाले अधिकारी अपने दफ्तरों में ही बैठ कर कागजी कोरम पूरा कर सरकार की नीतियों परपलीता लगाने में जुटे हैं. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि इन लापरवाह अफसरों की करनी का खामियाजायोगी सरकार को लोकसभाा चुनाव में भुगतना पडे़ तो कोई हैरानी की बात न होगी.

undefined
Intro:ANCHOR-- कौशाम्बी में सडको की सेहत पर ओवर लोडिंग भारी पड़ने लगी है | ताज़ा तस्वीर जिला मुख्यालय से महज 4 किलो मीटर दूर की है जहाँ ओवर लोड मोरंग लदी गाड़ियों ने राम पथगमन हाई वे की सड़क को कई स्थानों से खराब कर दिया है | खराब सड़क की सेहत को सुधारने आये हाई वे अथारटी के इंजिनियर इस बात को स्वीकार करते है कि महेवाघाट से कोखराज तक सड़को की सेहत का सबसे बड़ा दुश्मन ओवर लोड वाहनों का बहुतायत में चलना है | हालांकि ओवर लोडिंग के मामले पर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।






Body:कौशाम्बी जिले से होकर गुजरने वाला यह है अयोध्या से चित्रकूट जिले को जोड़ने वाला भगवान श्रीराम का पथ गमन मार्ग | यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस मार्ग की चमचमाती सड़क बरबस ही लोगो का ध्यान अपनी तरफ खीचाती है , लेकिन इसी राम पथ गमन मार्ग की सबसे श्याह और बदरंग तस्वीर कोखराज से महेवाघाट मार्ग पर दिखाई पड़ता है | यहाँ सड़क की सेहत से बालू के वैध खदान मालिक ओवर लोड ट्रको के परिवहन कर खिलवाड़ कर रहे है | इतना ही नहीं दिन प्रति दिन बद-से-बदतर होती सडको के रख-रखाव और सुरक्षा के जिम्मेदार खनन और परिवहन के सरकारी अफसर सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए है | नतीजा यह है कि राम पथ गमन मार्ग की हालत अब आईसीयू में जाने लायक हो गई है | जब इस बारे में हमे खनन और परिवहन अधिकारियो के बात करने को कोशिश की तो वो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से माना कर दिया।





Conclusion:सड़को की ऐसी हालत पर हाई वे अथारटी के इंजीनियर एन दुबे का कहना है कि ओवर लोडिंग वाहनों के चलते सड़कों की लाइफ आधी होती जा रही है ।ओवरलोडिंग के चलते ही सड़कों में गड़बड़ियां दिख रही हैं ओवरलोडिंग पहले कुछ कंट्रोल जरूर हुई थी ।लेकिन इस समय जनपद में ओवरलोडिंग कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रही है जिसके चलते सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है प्रशासन से मिलके ओवरलोडिंग वाहनों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है जल्दी समस्या का निदान कर लिया जाएगा।  साथ ही उन्होंने बताया की सड़कों की हालत जल्दी सही कर दी जाएगी


बाइट - एन दुबे      इंजीनियर हाई वे अथॉरटी कौशाम्बी



भगवान राम के वनवास के राम पथ गमन मार्ग को भले ही बालू के ओवर लोड ट्रको बदरंग बनाने का सिलसिला लगातार जारी हो , लेकिन सड़क की सेहत के रखवाले अधिकारी अपने दफ्तरों में ही बैठ कर कागजी कोरम पूरा कर सरकार की नीतियों को पलीता लगाने में जुटे है | ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि इन लापरवाह अफसरों की करनी का खामियाजा जनता की चुनी बीजेपी की योगी सरकार को लोकसभाा चुनाव में भुगतना पडे तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी |




 THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
     09726405658   
   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.