ETV Bharat / state

महिलाओं के ऊपर गिरा मिट्टी का टीला, एक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल

कौशांबी जिले में मिट्टी का टीला ढहने से चार महिलाओं उसके नीचे दब गई. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई. वहीं, तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल महिलाओं को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोखराज थाना क्षेत्र
कोखराज थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 10:42 PM IST

कौशांबीः जिले में मिट्टी का टीला ढहने से उसके मलबे में 4 महिलाएं दबे दब गईं. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने किसी तरह मलबे को हटाकर घायलों को बाहर निकाला, लेकिन मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों को आशंका है कि अभी और भी महिलाएं मलबे में हो सकती हैं.

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के कसया गांव का है. यहां घर की लिपाई-पुताई रंग रोगन के लिए गरीब घर की महिलाएं तालाब से मिट्टी निकालने गई थी. इसी दौरान मिट्टी का टीला ढह गया. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबी चार महिलाओं को बाहर निकाला. नत्थी देवी (40) की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

मौके पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार अभी भी कुछ महिलाएं मलबे में दबी हो सकती हैं. इसके लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी लगाकर मिट्टी हटाने का काम कर रही है. उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी औपचारिकता पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं, सीओ अवधेश विश्क वर्मा ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में कुछ महिलाएं घरेलू कार्य के लिए मिट्टी खोदने गई हुईं थी. मिट्टी खोदते-खोदते ऊपर का टीला महिलाओं के ऊपर गिर गया. पुलिस ने 4 महिलाएं को सुरक्षित निकाल लिया, जिनको इलाज के लिए भेजा गया था. इलाज के दौरान एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः दिनदहाड़े बाइक सवार बाप-बेट से एक लाख रुपये लूट ले गए बदमाश, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

कौशांबीः जिले में मिट्टी का टीला ढहने से उसके मलबे में 4 महिलाएं दबे दब गईं. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने किसी तरह मलबे को हटाकर घायलों को बाहर निकाला, लेकिन मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों को आशंका है कि अभी और भी महिलाएं मलबे में हो सकती हैं.

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के कसया गांव का है. यहां घर की लिपाई-पुताई रंग रोगन के लिए गरीब घर की महिलाएं तालाब से मिट्टी निकालने गई थी. इसी दौरान मिट्टी का टीला ढह गया. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबी चार महिलाओं को बाहर निकाला. नत्थी देवी (40) की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

मौके पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार अभी भी कुछ महिलाएं मलबे में दबी हो सकती हैं. इसके लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी लगाकर मिट्टी हटाने का काम कर रही है. उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी औपचारिकता पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं, सीओ अवधेश विश्क वर्मा ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में कुछ महिलाएं घरेलू कार्य के लिए मिट्टी खोदने गई हुईं थी. मिट्टी खोदते-खोदते ऊपर का टीला महिलाओं के ऊपर गिर गया. पुलिस ने 4 महिलाएं को सुरक्षित निकाल लिया, जिनको इलाज के लिए भेजा गया था. इलाज के दौरान एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः दिनदहाड़े बाइक सवार बाप-बेट से एक लाख रुपये लूट ले गए बदमाश, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Last Updated : Jun 2, 2023, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.