कौशांबीः जिले के एक गांव में जंगली जानवरों का आतंक होने की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बुधवार को घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक जंगली जानवर आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं. कई बार शिकायत के बावजूद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
जंगली जानवरों का आतंक
- मामला जिले के मोहब्बतपुर पाइन्स थाना क्षेत्र के इरदासपुर का है.
- यहां घर के बाहर सो रहे छेदीलाल पर दो जंगली जानवरों ने हमला कर दिया.
- जंगली जानवरों के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
- आस-पड़ोस के लोगों ने आवाज सुनी तो लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे.
- ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- ग्रामीणोंं के मुताबिक जंगली जानवर आए दिन गांव में आ जाते हैं.
- जंगली जानवर कभी जानवरों को तो कभी इंसानों का अपना शिकार बनाते हैं.
- इससे पहले भी कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.
- मामले की शिकायत के बाद भी कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: परेशान किसानों ने आवारा पशुओं को एसडीएम ऑफिस में किया बंद
गांव में जंगली जानवरों के आतंक के मामले में जिले का कोई भी आला अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इस पूरे मामले में अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी तक इस पूरे मामले की जानकारी नहीं थी. जानकारी मिली है कार्रवाई की जाएगी.