कौशांबी: जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे-2 पर अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर घायल का उपचार चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
सैनी कोतवाली के पास नेशनल हाईवे-2 पर कार ने बाइक में टक्कर मार दी. दरअसल, बुलंदशहर के रहने वाले गंगाराम (25) अपने सहकर्मी शाहिद के साथ बाइक से आ रहे थे. वह अटसराय में स्थित अपनी कंपनी के प्लांट से काम खत्म करके वापस सैनी आ रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक सैनी कोतवाली के नजदीक पहुंची तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी.
इस सड़क हादसे में गंगाराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि साथी शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने घटना की जानकारी सैनी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल शाहिद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं सैनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और इसकी सूचना पीएनसी कंपनी के अधिकारियों को दिया.