ETV Bharat / state

Abdul Kavi के आत्मसमर्पण करने की सूचना पर छावनी बना कोर्ट परिसर, नाराज अधिवक्ताओं ने की हड़ताल - Kaushambi Police

कौशांबी में माफिया Ateek Ahmed के शार्पशूटर अब्दुल कवि के आत्मसमर्पण की सूचना पर पुलिस अलर्ट हाे गई. कोर्ट परिसर में पुलिस फोर्स काे देख अधिवक्ता भड़क गए.

शार्पशूटर अब्दुल कवि के आत्मसमर्पण करने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई.
शार्पशूटर अब्दुल कवि के आत्मसमर्पण करने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई.
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 3:48 PM IST

शार्पशूटर अब्दुल कवि के आत्मसमर्पण करने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई.

कौशांबी : माफिया अतीक अहमद का फरार शार्पशूटर अब्दुल कवि के आत्मसमर्पण करने की सूचना पर जिले की पुलिस अलर्ट हाे गई. जनपद एवं सत्र न्यायालय के आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई. न्यायालय में अब्दुल कवि का पोस्टर भी लगवा दिया गया. वहीं अधिवक्ता साथी की गिरफ्तारी और कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स देख अधिवक्ता नाराज हो गए. उन्होंने न्यायकि कार्य का बहिष्कार कर दिया.

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस काफी सतर्क दिखाई दे रही है. कौशांबी जिले की पुलिस माफिया अतीक अहमद के फरार शार्पशूटर अब्दुल कवि की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. 3 मार्च को शार्पशूटर अब्दुल कवि के घर से भारी मात्रा में असलहे बरामद किए गए थे. इसके बाद पुलिस ने बुलडोजर की कार्रवाई की थी.

पुलिस ने शनिवार को अवैध असलहा रखने पर अब्दुल कवि समेत उसके भाई अब्दुल हई, अब्दुल मुगनी, अब्दुल कादिर, अब्दुल वली और भाई की पत्नियां फैजिया बानो, कनीज फातमा, बुसरा खातून, शाहीन बानो, फैजिया बानो और अब्दुल कवि के पिता अब्दुल गनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने शनिवार काे ही अब्दुल कवि के भाई अधिवक्ता अब्दुल कादिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सोमवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अब्दुल कवि कभी भी कोर्ट में समर्पण कर सकता है.

इसकी जानकारी पर कोर्ट परिसर और आसपास भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई. कोर्ट में आने जाने वाले हर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस सभी के पहचान पत्र देखकर उन्हें कोर्ट परिसर के अंदर जाने दे रही है. पुलिस ने अब्दुल कवि के फरार होने का पोस्टर भी न्यायालय व उसके आसपास लगवाया है.

अब्दुल कवि के भाई और अधिवक्ता अब्दुल कादिर की गिरफ्तारी और कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स देखकर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में नाराजगी देखने को मिली. अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर सामूहिक हड़ताल कर न्यायकि कार्य का बहिष्कार कर दिया है. अधिवक्ताओं की मांग है कि कोर्ट परिसर के अंदर लगी पुलिस फोर्स को जल्द से जल्द हटाया जाए.

कौशाम्बी बार एसोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी के मुताबिक अधिवक्ता अब्दुल कादिर अपने सीनियर अधिवक्ता कुलदीप शुक्ला के साथ जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कोर्ट परिसर को छावनी बना दिया है. इससे अधिवक्ता साथियों में नाराजगी है. उन्होंने जिला जज से शिकायत की है. जिला जज ने अधिवक्ताओं काे आश्वासन दिया है कि जल्द ही फोर्स को न्यायालय परिसर से हटवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : वकील की ड्रेस में हत्या के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प

शार्पशूटर अब्दुल कवि के आत्मसमर्पण करने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई.

कौशांबी : माफिया अतीक अहमद का फरार शार्पशूटर अब्दुल कवि के आत्मसमर्पण करने की सूचना पर जिले की पुलिस अलर्ट हाे गई. जनपद एवं सत्र न्यायालय के आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई. न्यायालय में अब्दुल कवि का पोस्टर भी लगवा दिया गया. वहीं अधिवक्ता साथी की गिरफ्तारी और कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स देख अधिवक्ता नाराज हो गए. उन्होंने न्यायकि कार्य का बहिष्कार कर दिया.

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस काफी सतर्क दिखाई दे रही है. कौशांबी जिले की पुलिस माफिया अतीक अहमद के फरार शार्पशूटर अब्दुल कवि की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. 3 मार्च को शार्पशूटर अब्दुल कवि के घर से भारी मात्रा में असलहे बरामद किए गए थे. इसके बाद पुलिस ने बुलडोजर की कार्रवाई की थी.

पुलिस ने शनिवार को अवैध असलहा रखने पर अब्दुल कवि समेत उसके भाई अब्दुल हई, अब्दुल मुगनी, अब्दुल कादिर, अब्दुल वली और भाई की पत्नियां फैजिया बानो, कनीज फातमा, बुसरा खातून, शाहीन बानो, फैजिया बानो और अब्दुल कवि के पिता अब्दुल गनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने शनिवार काे ही अब्दुल कवि के भाई अधिवक्ता अब्दुल कादिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सोमवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अब्दुल कवि कभी भी कोर्ट में समर्पण कर सकता है.

इसकी जानकारी पर कोर्ट परिसर और आसपास भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई. कोर्ट में आने जाने वाले हर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस सभी के पहचान पत्र देखकर उन्हें कोर्ट परिसर के अंदर जाने दे रही है. पुलिस ने अब्दुल कवि के फरार होने का पोस्टर भी न्यायालय व उसके आसपास लगवाया है.

अब्दुल कवि के भाई और अधिवक्ता अब्दुल कादिर की गिरफ्तारी और कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स देखकर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में नाराजगी देखने को मिली. अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर सामूहिक हड़ताल कर न्यायकि कार्य का बहिष्कार कर दिया है. अधिवक्ताओं की मांग है कि कोर्ट परिसर के अंदर लगी पुलिस फोर्स को जल्द से जल्द हटाया जाए.

कौशाम्बी बार एसोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी के मुताबिक अधिवक्ता अब्दुल कादिर अपने सीनियर अधिवक्ता कुलदीप शुक्ला के साथ जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कोर्ट परिसर को छावनी बना दिया है. इससे अधिवक्ता साथियों में नाराजगी है. उन्होंने जिला जज से शिकायत की है. जिला जज ने अधिवक्ताओं काे आश्वासन दिया है कि जल्द ही फोर्स को न्यायालय परिसर से हटवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : वकील की ड्रेस में हत्या के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.